newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Morbi Bridge Collapse: PM मोदी कल मोरबी का करेंगे दौरा, मामले में निजी कंपनी के 9 लोग हिरासत में

Gujarat Morbi Bridge Collapse: इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर में करीब एक बजे मोरबी का दौरा करेंगे। जहां पर वो ग्राउंड जीरो पर भी पहुंचेंगे। पीएम मोदी पीड़ित और उनके परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी CMO Gujarat ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी हादसे की जांच को लेकर धर-पकड़ तेज हो गई है। प्रशासन ने मामले में सख्त एक्शन लेने शुरू कर दिया है। मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे के सिलसिले में पुलिस ने निजी कंपनी के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले को लेकर उनसे पूछताछ भी कर रही है। आपको बता दें कि मोरबी पुल हादसे में अबतक 134 लोगों की जान चले गई है और साथ ही हादसे में कई लोग घायल भी हुए है। जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। करीब 177 लोगों को हादसे के बाद बचा लिया गया है। वहीं केबल ब्रिज हादसे की जांच के लिए घटनास्थल पर एसआईटी की टीम पहुंची हुई है। गुजरात सरकार ने हादसे की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल का रविवार को ही कर दिया था।

PM मोदी कल मोरबी का करेंगे दौरा

इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर में करीब एक बजे मोरबी का दौरा करेंगे। जहां पर वो ग्राउंड जीरो पर भी पहुंचेंगे। पीएम मोदी पीड़ित और उनके परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी CMO Gujarat ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। पीएम मोदी रविवार को ही तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं।

मोरबी हादसे में नया खुलासा-

वहीं मोरबी हादसे पर नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मोरबी पुल में जाने के लिए तय कीमत से ज्यादा रकम वसूली जा रही थी। कॉन्ट्रैक्ट पेपर में तय किया गया है कि व्यस्क के लिए 15 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का शुल्क पुल पर जाने के लिए लगेगा। लेकिन पुल कंपनी की तरफ से व्यस्क के लिए 17 रुपये और बच्चों के लिए 15 रुपये वसूले जा रहे थे। यानि मुनाफे के लिए पुल पर टिकट बेचे जा रहे थे।