नई दिल्ली। गुजरात के भावनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के निमंत्रण पत्र को चर्चा का केंद्र बना दिया है। 23 नवंबर को महुवा तहसील के वांगर गांव में होने वाली इस शादी का निमंत्रण पत्र खास तौर पर चर्चित हो रहा है क्योंकि इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनावों में दिया गया नारा “बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे नेक रहोगे” छपवाया गया है। सीएम योगी का यह नारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से शुरू होकर अब महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में भी चर्चा का विषय बन चुका है। उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भी बीजेपी इसी नारे को प्रमुखता से इस्तेमाल कर रही है।
विवाह कार्ड में योगी-मोदी की तस्वीरें और राम मंदिर का डिज़ाइन
बीजेपी कार्यकर्ता ने विवाह कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी छपवाई हैं। साथ ही, कार्ड पर राम मंदिर का डिज़ाइन और स्वच्छता अभियान व स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया गया है। बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि ऐसा करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और प्रधानमंत्री मोदी का संदेश फैलाना है।
“बंटोगे तो कटोगे”, गुजरात में BJP कार्यकर्ता ने शादी कार्ड पर छपवाया CM योगी का नारा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बंटोगे तो कटोगे’ का जो नारा दिया था, वो अब महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में भी तेजी से वायरल हो रहा है. इतना… pic.twitter.com/YoUxyVJF6J
— AajTak (@aajtak) November 10, 2024
‘बंटोगे तो कटोगे’ के खिलाफ अजित पवार का विरोध
वहीं, इस नारे पर एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में सख्त विरोध जताया है। पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश और झारखंड में यह नारा हो सकता है, लेकिन महाराष्ट्र में यह नहीं चलेगा। उनका मानना है कि इस नारे का उद्देश्य धार्मिक आधार पर लोगों को बांटना है और इसका प्रभाव अल्पसंख्यक मतदाताओं पर पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की बातें समाज के हर इंसान को सुननी चाहिये और उसका अनुकरण अवश्य करना चाहिये ||
एक रहोगे तो नेक रहोगे..
बंटोगे तो कटोगे || pic.twitter.com/lU7OUT8mDF— BJP RANCHI MAHANAGAR ZILA (@Bjp4RanchiZila) November 8, 2024
चुनावी रैलियों में योगी का संदेश
हाल ही में झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “जातियों में बंटना नहीं है। कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर आपको बांटने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस और विपक्ष यही काम करते हैं। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ऐसा आएगा कि ये लोग आपके घर में पूजा भी नहीं करने देंगे।”