newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalistani Slogans In Punjab: पंजाब के बरनाला में लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, वर्ल्ड कप क्रिकेट न होने देने की पन्नू की धमकी

हाल के दिनों में पाकिस्तान, ब्रिटेन और कनाडा में कई खालिस्तानियों की मौत हुई है। इनमें से कई लोगों की हत्या की गई। खालिस्तानी और सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे नेता इसी वजह से बौखलाए हुए हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू पिछले कुछ दिनों से छिपा हुआ था। अब फिर सामने आया है।

बरनाला। पंजाब में लगातार खालिस्तानियों का उत्पात और धमकी देने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बरनाला का है। बरनाला के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर और उनके आवास के बाहर खालिस्तान समर्थक नारे लिए गए हैं। इनके अलावा खालिस्तान समर्थक नारे वन विभाग के दफ्तर के बाहर और यहां तक कि सीएम भगवंत मान के सरकारी बैनर पर भी लिखे गए हैं। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बाकायदा इस पर वीडियो बनाकर भी जारी किया है। पन्नू ने वीडियो में ये धमकी भी दी है कि वो भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप होने नहीं देगा। पन्नू ने कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का बदला लेने की धमकी भी अपने वीडियो में दी है।

sfj pannun

पंजाब में बीते करीब डेढ़ साल से खालिस्तानी तत्व एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। जगह-जगह पहले भी उन्होंने सरकारी दफ्तरों पर खालिस्तान के झंडे लगाए और नारे लिखे। पंजाब सरकार ने इस मामले में कार्रवाई तो की, लेकिन खालिस्तानियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। वे अलग देश चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया होने के बाद अब पाकिस्तान फिर से पंजाब में 1980 के दशक जैसा दहशत का दौर लाना चाह रहा है। ऐसे में खालिस्तानियों को वहां से काफी समर्थन मिल रहा है। खालिस्तानियों के लिए पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भी भेजे जा रहे हैं।

khalistan flag

हाल के दिनों में पाकिस्तान, ब्रिटेन और कनाडा में कई खालिस्तानियों की मौत हुई है। इनमें से कई लोगों की हत्या की गई। खालिस्तानी और सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे नेता इसी वजह से बौखलाए हुए हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू पिछले कुछ दिनों से छिपा हुआ था। अब पन्नू ताजा वीडियो के जरिए एक बार फिर सामने आया है।