newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pro Pakistan Elements: मध्यप्रदेश के कटनी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की गूंज, मुस्लिम प्रत्याशी के जीतने के बाद हुई नारेबाजी

उग्र लोगों ने थाने पर इकट्ठा होकर घटना का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रहीसा के पक्ष में युवाओं ने पहले गांव में रैली निकाली और फिर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। शिकायत में कई लोगों के नाम दिए गए हैं।

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजे हैं। ये नारे चाका पंचायत में एक मुस्लिम प्रत्याशी की जीत के बाद कथित तौर पर लोगों ने लगाए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में समर्थकों को ‘जीत गया भाई जीत गया, पाकिस्तान जीत गया’ के नारे लगाते देखा गया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान परस्त नारेबाजी की ये घटना शुक्रवार रात को हुई। पुलिस के मुताबिक उसे आक्रोशित लोगों की भीड़ से मिली तहरीर में कहा गया है कि वाजिद खान की पत्नी रहीसा बेगम के सरपंच पद पर जीत के बाद ये नारेबाजी की गई।

उग्र लोगों ने थाने पर इकट्ठा होकर घटना का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रहीसा के पक्ष में युवाओं ने पहले गांव में रैली निकाली और फिर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। शिकायत में कई लोगों के नाम दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि रहीसा के समर्थन में तमाम बाहरी लोग भी आए थे और उन्होंने भी पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी में हिस्सा लिया। कटनी पुलिस के सीएसपी वीपी सिंह के मुताबिक करीब 30-40 लोग रहीसा और पाक परस्त नारेबाजी करने वालों के खिलाफ थाने आए थे। जांच के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात उन्होंने की है।

sp katni tweet on pakistan slogan

बता दें कि पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की घटना कई बार पहले भी हो चुकी है। मध्यप्रदेश के अलावा यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक मुस्लिम नेता की अगवानी करने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों पर भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लग चुका है। पिछले काफी समय से पाकिस्तान परस्ती की ऐसी करतूतें लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आ रही हैं। हर बार पुलिस ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करती है, लेकिन ज्यादा सख्त कार्रवाई न होने की वजह से भारत विरोधी तत्वों का हौसला लगातार बढ़ता दिख रहा है।