newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Bhushan Sharan Singh: यौन शोषण केस में बृजभूषण की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 2 पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को दिया सबूत

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने में सबसे आगे ओलंपियन बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और ओलंपियन साक्षी मलिक हैं। तीनों पहलवानों ने समर्थकों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने धरना भी दिया। इसके बाद किसान संगठन भी पहलवानों के समर्थन में आए थे।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक 2 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस को यौन शोषण के सबूत सौंपे हैं। ये सबूत अगर कोर्ट में पुख्ता साबित हुए, तो बृजभूषण शरण सिंह को जेल तक जाना पड़ सकता है। जानकारी ये भी मिल रही है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस हर हाल में 15 जून यानी कल तक कोर्ट में चार्जशीट सौंप देगी। बृजभूषण की चार्जशीट पर कोर्ट देखेगा कि इसका संज्ञान लिया जा सकता है या नहीं।

brij bhushan singh 12

बृजभूषण शरण सिंह लगातार कहते रहे हैं कि महिला पहलवान उनकी बेटियों जैसी हैं। किसी का यौन शोषण न करने का दावा बृजभूषण करते रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने ये बयान भी दिया था कि अगर यौन शोषण का एक भी आरोप साबित हो गया, तो वो खुद फांसी लगा लेंगे। बृजभूषण शरण सिंह ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों और खुद का नारको टेस्ट कराने की चुनौती भी दी थी। इस पर पहलवानों ने कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह के नारको टेस्ट का लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। इसके बाद ये मसला टांय-टांय फिस हो गया।

wrestlers dharna

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने में सबसे आगे ओलंपियन बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और ओलंपियन साक्षी मलिक हैं। तीनों पहलवानों ने समर्थकों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने धरना भी दिया। इसके बाद किसान संगठन भी पहलवानों के समर्थन में आए थे। नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जब पहलवानों ने वहां पंचायत करने के लिए कूच किया, तो दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था और धरनास्थल खाली करा दिया था। इसके बाद बीते दिनों खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से कई घंटे तक बातचीत की थी। ठाकुर से पहले गृहमंत्री अमित शाह भी देर रात तक पहलवानों से बैठक कर चुके थे।