नई दिल्ली। नामीबिया से भारत आए चीते की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम चिकित्सकीय परीक्षण के बावजूद भी अभी तक चीतों की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। जिसे लेकर कई दफा केंद्रीय अमला भी अपनी चिंता जाहिर कर चुका है। अब इसी बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई। हालांकि, मौत के पीछे की वजह के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। लिहाजा शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Sad news 😌
Another cheetah brought from Namibia died at Kuno National Park pic.twitter.com/DcpJa7AV8M— Rapunzel (@_DilS3Rahul_) January 16, 2024
आपको बता दें कि प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया गया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 12 चीता लाया गया था। लेकिन अब तक 10 चीतें दम तोड़ चुके हैं, जिसे लेकर कई दफा चिंता जाहिर की जा चुकी है। वहीं, कुछ वन विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी धरा से भारत आए ये चीते यहां की भौगोलिक परिदृश्य के अनुकूल खुद को स्थापित नहीं कर पा रहे हैं।
20 में से 10 गये तो शेष बचे केवल 10। किसी आत्म मुग्ध की की ज़िद ने 10 की जान ले ली।
10th Cheetah Dies At Kuno National Park In Madhya Pradesh – NDTV https://t.co/7lrwcI44Wa
— ARUN KUMAR GUPTA (@ARUN_290352) January 16, 2024
वहीं, वन विभाग के एपीसीसीएफ और डायरेक्टर लॉयन प्रोजेक्ट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मंगलवार सुबह 11 बजे नामीबिया से आया चीता अचेत अवस्था में मिला था, जिसके बाद उसे फौरन डॉक्टर के पास भेज दिया गया, लेकिन उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। वहीं, नामीबिया से आए तीन मादा चीतों ने पांच शावक को जन्म दिया है। बहरहाल, जिस तरह से चीतों की मौत हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में वन विभाग की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Namibian Cheetah Shaurya dies at MP’s Kuno National Park, 10th death so far – Firstpost https://t.co/qM2S7LsDUU
— All Namibia News (@NewsNamibian) January 16, 2024