newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Cong Crisis: पंजाब कांग्रेस में फिर कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ उठी आवाज, जानिए कितने मंत्री और विधायक हैं खिलाफ

Punjab Cong Crisis: सिद्धू का आरोप है कि ड्रग तस्करी केस में सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया। बता दें कि पंजाब में पिछले चुनाव से पहले उड़ता पंजाब नाम की फिल्म भी आई थी।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद हुई है। सूत्रों के मुताबिक करीब 30 विधायक कैप्टन को सीएम बनाए रखने के खिलाफ हैं। इन विधायकों की अगुवाई कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कर रहे हैं। बताया जा है कि बाजवा ने आज कैप्टन खेमे से असंतुष्ट विधायकों की बैठक की। अब उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगा है। विधायक परगट सिंह और 4 विधायक दिल्ली का रुख कर भी चुके हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की कवायद के तहत 5-7 मंत्री कैप्टन सरकार का साथ छोड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से असंतुष्ट खेमे को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन मिला हुआ है। सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने में कैप्टन ने काफी अड़ंगा लगाया था।

Capt Amarinder Singh

सिद्धू को आलाकमान के आशीर्वाद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद मिला। जिसके बाद उन्होंने कैप्टन सरकार से कई मांगें पूरी करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। कैप्टन ने उस वक्त कहा था कि सरकार ने ज्यादातर मांगों को पूरा कर दिया है। बाकी मांगों पर विचार जारी है। उधर, सिद्धू ने कहा था कि हर हाल में सरकार को मांगें पूरी करनी चाहिए क्योंकि ये वादे कांग्रेस ने पिछले चुनाव से पहले किए थे। इनमें ड्रग तस्करी केस भी है।

Captain Siddhu

सिद्धू का आरोप है कि ड्रग तस्करी केस में सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया। बता दें कि पंजाब में पिछले चुनाव से पहले उड़ता पंजाब नाम की फिल्म भी आई थी। इस फिल्म में राज्य के युवाओं में पैठ बनाती ड्रग्स की लत दिखाई गई थी। कांग्रेस ने उस वक्त चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में आने पर वो युवाओं में ड्रग्स की लत को खत्म कराने और ड्रग माफिया पर कार्रवाई को सबसे प्राथमिकता पर करेगी।