newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंजाब सरकार पर लगा वैक्सीन बेचने का आरोप, अब प्राइवेट अस्पतालों से वापस ली जाएगी 41 हजार डोज

Punjab Vaccine: वैक्सीन बेचने के गंभीर आरोपों पर केंद्र सरकार ने भी इसे संज्ञान में लिया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव वंदना गुरनानी ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण देने की मांग की है।

नई दिल्ली। कोरोना जैसी महामारी में जहां सरकारों को जनता के प्रति समर्पित रहने की उम्मीद की जाती है वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार पर वैक्सीन बेचने का आरोप लगा है। बता दें कि पंजाब सरकार पर कोरोना वैक्सीन को बेचने और मुनाफाखोरी का आरोप लगा है। एक दिन पहले पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने राज्य के निजी अस्पतालों को कोविड के टीके बेचकर मुनाफा कमाने के लिए पंजाब में कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पूरा पंजाब कोरोनावायरस से प्रभावित है, लेकिन टीकाकरण अभियान कुप्रबंधित है। पिछले छह महीने से, पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। पूरी राज्य सरकार पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में है। कौन ध्यान रखेगा इसके अलावा ऐसी खबरें आ रही हैं कि पंजाब की कांग्रेस सरकार कोविड के टीकों को निजी अस्पतालों को बेचकर मुनाफा कमा रही है।

Corona Vaccine

इस मुनाफाखोरी के आरोप लगने के बाद अब पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों को दिए 41400 डोज वापस लेगी। इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस ने कहा कि उन 42,000 डोज में अब तक सिर्फ 600 डोज ही अस्पतालों द्वारा लगाई गईं हैं। बाकी 41,400 डोज को वापस ले लिया जाएगा। बता दें कि विपक्ष द्वारा पंजाब सरकार पर वैक्सीन बेचने और मुनाफाखोरी का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने वैक्सीन की डोज वापस लेने का फैसला लिया है।

अपनी सफाई में राज्य सरकार ने कहा कि, निजी अस्पतालों को 18-44 साल की की आबादी के लिए डोज उपलब्ध कराने के आदेश को सही भावना से नहीं लिया गया है। इसको लेकर राजनीति हुई है।

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वविटर पर लिखा, “पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन सप्लाई करने के ऑर्डर को रद्द कर दिया है। स्टॉक को वापस लेने का निर्देश दिया और रिफंड का आश्वासन दिया है। लेकिन केंद्र सरकार राज्य को दिए गए खराब वेंटिलेटर को कब वापस लेगी, माफी मांगेगी और पीएम केयर फंड के डोनर को पैसे वापस लौटाएगी? बीजेपी को जिम्मेदारी का उपदेश देने और उसे निभाने में अंतर को सीखना चाहिए।”

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के आरोप वैक्सीन बेचने के आरोप के बाद पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को दिए वैक्सीन की डोज को वापस लेने का फैसला लिया। इसके अलावा राज्य सरकार ने इस मामले में जांच के भी निर्देश दिए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार की वैक्सीन को निजी अस्पतालों को ‘देने’ संबंधी विपक्ष के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा वैक्सीन बेचने के गंभीर आरोपों पर केंद्र सरकार ने भी इसे संज्ञान में लिया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव वंदना गुरनानी ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण देने की मांग की है।