newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: पंजाब पुलिस की बर्बरता कैमरे में हुई कैद, मीडिया कर्मी को पीटा, पगड़ी भी उतारी

Punjab: सोशल मीडिया पर पंजाब पुलिस की बर्बरता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते है कि पंजाब पुलिस का रवैया अपना रहे है और पग का अपमान कर रहे है। खबरों के अनुसार, पुलिस चौकी विजय नगर के बाहर से गुजर रहे एक मीडिया कर्मी ने जब शोरशराबा सुना तो उसने वहीं रुक-कर वीडियो बनाने लगा।

नई दिल्ली। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।  जिसके बाद भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। लेकिन हद तो तब हो गई जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया को भी कुचलने की कोशिश की जा रही है। राज्य में मीडिया की आवाज दबाई जा रही है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस कर्मी एक पत्रकार की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, अमृतसर पुलिस चौकी में हंगामा कवर करने आए पत्रकार के साथ पंजाब पुलिस ने अपमान जनक व्यवहार किया। इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले मीडिया कर्मी को पुलिस चौकी के अंदर घसीट रहे हैं। साथ ही उसकी पगड़ी उतारकर मारपीट भी कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर पंजाब पुलिस की बर्बरता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते है कि पंजाब पुलिस का रवैया अपना रहे है और पग का अपमान कर रहे है। खबरों के अनुसार, पुलिस चौकी विजय नगर के बाहर से गुजर रहे एक मीडिया कर्मी ने जब शोरशराबा सुना तो उसने वहीं रुक-कर वीडियो बनाने लगा। थाने के अंदर हो रही मारपीट की वीडियो बनते देख पुलिस कर्मियों से बर्दाश्त नहीं हुआ और पुलिस कर्मी ने मीडिया कर्मी की पिटाई कर दी। वहीं मामला सामने आने के बाद एसीपी पलविदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और करवाई की जाएगी।