newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh Father Tarsem Singh: पंजाब पुलिस के अफसर पहुंचे अमृतपाल के घर, पिता से कहा- बेटे को कहो करे सरेंडर

Amritpal Singh Father Tarsem Singh: अमृतपाल सिंह के घर पंजाब पुलिस के अफसर पहुंचे थे। उसके पिता तरसेम सिंह से कहा है कि वो अपने बेटे को सरेंडर करने के लिए कहें। तरसेम सिंह का कहना है कि उनको अमृतपाल सिंह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

नई दिल्ली। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में इंटरनेट पाबंदी को सोमवार 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं। बता दें कि पुलिस की तरफ से ये पाबंदियां ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश के सिलसिले में जारी की गई है। अमृतपाल के 70 से ज्यादा समर्थकों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले पंजाब में इंटरनेट बैन रविवार 12 बजे तक के लिए बैन था। इसके साथ मोबाइल एसएमएस को भी बैन कर दिया गया है। इंटरनेट बैन इसलिए किया गया है ताकि किसी भी तरह की भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सके।

अमृतपाल सिंह के घर पंजाब पुलिस के अफसर पहुंचे थे। उसके पिता तरसेम सिंह से कहा है कि वो अपने बेटे को सरेंडर करने के लिए कहें।  तरसेम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बेटे अमृतपाल का बचाव किया। तरसेम ने कहा कि, पुलिस ने हमारे घर 3 से 4 घंटे रही। पुलिस को हमारे घर से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो कि अवैध हो। तरसेम सिंह का कहना है कि उनको अमृतपाल सिंह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस सुबह 8 बजे ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था। इसके साथ ही तरसेम सिंह ने ये भी बताया कि पुलिस ने अमृतपाल को सरेंडर करने को कहा है। उधर जालंधर सीपी केएस चहल ने बताया कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। बता दें कि भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इससे पहले रविवार को पंजाब में भारी तनाव के बीच अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय एजेंसी सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।