नई दिल्ली। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में इंटरनेट पाबंदी को सोमवार 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं। बता दें कि पुलिस की तरफ से ये पाबंदियां ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश के सिलसिले में जारी की गई है। अमृतपाल के 70 से ज्यादा समर्थकों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले पंजाब में इंटरनेट बैन रविवार 12 बजे तक के लिए बैन था। इसके साथ मोबाइल एसएमएस को भी बैन कर दिया गया है। इंटरनेट बैन इसलिए किया गया है ताकि किसी भी तरह की भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सके।
पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी: गृह मामला और न्याय विभाग, पंजाब सरकार pic.twitter.com/HmQKyB4dyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
अमृतपाल सिंह के घर पंजाब पुलिस के अफसर पहुंचे थे। उसके पिता तरसेम सिंह से कहा है कि वो अपने बेटे को सरेंडर करने के लिए कहें। तरसेम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बेटे अमृतपाल का बचाव किया। तरसेम ने कहा कि, पुलिस ने हमारे घर 3 से 4 घंटे रही। पुलिस को हमारे घर से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो कि अवैध हो। तरसेम सिंह का कहना है कि उनको अमृतपाल सिंह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
#WATCH | Amritsar: We don’t have correct info about him (Amritpal Singh). Police conducted searches for 3-4 hours at our house. They didn’t find anything illegal…Police should have arrested him when he left from the house…: Tarsem Singh, Father of Amritpal Singh to ANI pic.twitter.com/QACVqh1FkX
— ANI (@ANI) March 18, 2023
तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस सुबह 8 बजे ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था। इसके साथ ही तरसेम सिंह ने ये भी बताया कि पुलिस ने अमृतपाल को सरेंडर करने को कहा है। उधर जालंधर सीपी केएस चहल ने बताया कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। बता दें कि भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। तलाश जारी है, हम उसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी पर जालंधर CP केएस चहल pic.twitter.com/7T1g0Ka145
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
इससे पहले रविवार को पंजाब में भारी तनाव के बीच अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय एजेंसी सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है: केंद्रीय एजेंसी सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023