देश
PM Modi Degree: PM मोदी की डिग्री पर सवाल उठाना केजरीवाल को पड़ा महंगा, लगा 25 हजार का जुर्माना
PM Modi Degree: बता दें कि इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बीते कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षिक योग्यता पर प्रश्न खड़े कर रहे है। उन्होंने पीएम को कम पढ़ा लिखा हुआ बताया था।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमलावर है। इतना ही नहीं आप संयोजक केजरीवाल पीएम मोदी की डिग्री को लेकर लगातार सवाल उठा रहे है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पीएम की शिक्षा पर सवालिया निशाना भी उठाए थे। इतना ही नहीं यहां तक कह दिया था कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ लिखा होना चाहिए। इसी बीच पीएम मोदी की डिग्री सवाल उठना केजरीवाल को महंगा पड़ गया है। प्रधानमंत्री की डिग्री विवाद पर केजरीवाल को गुजरात कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल दिल्ली सीएम पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ पीएम की एमए डिग्री दिखाए जाने के केंद्रीय सूचना आयोग के निर्देश को गुजरात हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज भी कर दिया। इसके साथ कोर्ट ने केजरीवाल को गुजरात स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी के पास 4 सप्ताह के अंदर इन पैसों को जमा करने का भी आदेश दिया। बता दें कि इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बीते कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षिक योग्यता पर प्रश्न खड़े कर रहे है। उन्होंने पीएम को कम पढ़ा लिखा हुआ बताया था।
A cost of Rs. 25K has been imposed upon the Chief Minister of Delhi @ArvindKejriwal to be deposited with the Gujarat State Legal Services Authority.#PMModiDegree
— Live Law (@LiveLawIndia) March 31, 2023
सीएम केजरीवाल का रिएक्शन-
वहीं हाईकोर्ट से झटका लगाने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं।”
क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है?
अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं https://t.co/FtSru6rddI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2023
गौरतलब है कि मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकाली थी। केजरीवाल ने कहा था कि भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री हुआ है आजाद भारत में कोई 12 वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है। उनसे सरकार चलती नहीं है अहंकार उनका सातवें आसमान पर है। सुबह से शाम किसी को भी जेल भेजो, किसी की भी सदस्यता रद्द करो।
#RahulGandhi की सदस्यता रद्द कर दी.. बहुत डरपोक निकले!
भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री – उनसे सरकार चलती नहीं है और अहंकार उनका सातवें आसमान पर है।
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश को तबाह करने की कोशिश की जा रही है।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/rKAtwpWz3i
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023