newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Takes A Dig At Rahul Gandhi Over Priyanka’s Nomination : प्रियंका गांधी से सबसे बड़ा खतरा राहुल को, बीजेपी का तीखा तंज

BJP Takes A Dig At Rahul Gandhi Over Priyanka’s Nomination : वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी के नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से सबसे अधिक बेचैनी राहुल गांधी को होगी। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम बोले, वायनाड के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाई लड़ा (राहुल गांधी) भाग गया। कोई विकास नहीं किया, अब बहन आ रही है।

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में नामांकन भरने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर चुनाव लड़ रही हैं तो सबसे अधिक बेचैनी राहुल गांधी को होगी क्योंकि जब प्रियंका आएंगी तो सबसे बड़ा खतरा अगर किसी को है तो वो राहुल गांधी को है। बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी को चुनाव के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं, उनका चुनाव अच्छा हो। राहुल गांधी देखें कि वायनाड से उनको हराने में कोई साज़िश न करे।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने भी प्रियंका गांधी के नामांकन पर राहुल गांधी को लपेटा। उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाई लड़ा (राहुल गांधी) भाग गया। कोई विकास नहीं किया। जब राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड में चयन करना पड़ा तो उन्होंने वायनाड छोड़ने का पाप किया है। अब उनकी बहन चुनाव लड़ रही हैं, मुझे लगता है वायनाड की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी। इससे पहले अमेठी से भी राहुल गांधी का भागना दुर्भाग्यपूर्ण था। गांधी परिवार सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम करता है।

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी. आर. केसवन ने प्रियंका के नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायनाड के लोगों को पिछले पांच वर्षों में राहुल गांधी के साथ बहुत कड़वा अनुभव हुआ है। राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों की समस्याओं और उनके सामने आने वाले मुद्दों को कभी नहीं समझा। उन्होंने एक सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की। राहुल गांधी एक सांसद के रूप में वायनाड में असफल रहे, यही कारण है कि पिछली बार भी वोटिंग मार्जिन जिससे वह जीते थे, काफी कम हो गया था। अब, प्रियंका गांधी वाद्रा, आखिर वायनाड के लोग क्या डिज़र्व करते हैं?