newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow Court Grants Bail To Rahul Gandhi : भारतीय सैनिकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को लखनऊ कोर्ट में पेशी के बाद मिली जमानत

Lucknow Court Grants Bail To Rahul Gandhi : लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत तौर पर पेशी का आदेश दिया था। कांग्रेस सांसद पिछली 5 सुनवाई के दौरान एक बार भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनके नाम समन जारी कर दिया था। सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

नई दिल्ली। भारतीय सैनिकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। हालांकि पेशी के तुरंत बाद ही राहुल गांधी को जमानत मिल गई। अदालत ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत तौर पर पेशी का आदेश दिया था। कांग्रेस सांसद पिछली 5 सुनवाई के दौरान एक बार भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनके नाम समन जारी कर दिया था। सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

राहुल गांधी ने दिसंबर 2022 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा था कि चीन के सैनिक हमारे जवानों को पीट रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि राहुल गांधी की इस बात से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं और इसीलिए उनके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है। इससे पहले राहुल गांधी ने अपने खिलाफ दर्ज याचिका को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी मगर वहां से उन्हें किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली थी।

इसके बाद राहुल गांधी को आज एमपी एमएलए कोर्ट के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा के समक्ष उपस्थित होना पड़ा। जज ने उनको 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। राहुल गांधी चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट से सीधे एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे। राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता और सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी एयरपोर्ट से कोर्ट परिसर तक उनके साथ पहुंचे। इस दौरान राहुल का काफिला अंदर जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने दूसरे नेताओं को अंदर जाने से रोका दिया गया तो वरिष्ठ नेताओं की पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई।