newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Woman MP Phangnon Konyak complains Against Rahul Gandhi : राहुल गांधी बहुत करीब आकर चिल्लाने लगे, मैं असहज हो गई, सांसद फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा सभापति को चिट्ठी लिखकर दर्ज कराई शिकायत

Woman MP Phangnon Konyak complains Against Rahul Gandhi : एसटी समुदाय से आने वाली नागालैंड की बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा, आज संसद परिसर में जो भी हुआ वो बहुत ही दुखद है। एक सांसद दूसरे सांसद को सम्मान देता है लेकिन एक महिला सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है।

नई दिल्ली। बीजेपी की राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक ने सभापति जगदीप धनकड़ को पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत है। एसटी समुदाय से आने वाली नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा कि जब संसद के बाहर एनडीए सांसदों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था तभी राहुल गांधी वहां आए और वो मेरे बहुत ही करीब आकर चिल्लाने लगे, मुझे यह अच्छा नहीं लगा। महिला सांसद ने कहा कि आज संसद परिसर में जो भी हुआ वो बहुत ही दुखद है। एक सांसद दूसरे सांसद को सम्मान देता है लेकिन एक महिला सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक महिला सांसद के रूप में हुई असुविधा के लिए उन्होंने सभापति को पत्र लिखकर शिकायत भी की है। उधर राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि यह सदन इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। मैं आज लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी के आज के कृत्य के लिए एक निंदा प्रस्ताव लाना चाहता हूं।

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज, जिस तरह से कांग्रेस सांसद न केवल मकर द्वार पर खड़े थे, बल्कि पैरापेट पर चढ़ गए और सीढ़ियों से ऊपर चले गए-यह क्या था? ये गंभीर बात है और इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उनके खिलाफ शिकायत भी होगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अभद्र भी था, अशोभनीय भी था और अस्वीकार्य भी है। लोकतंत्र में हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन लोकतंत्र में शारीरिक रूप से इस तरह से चोट पहुंचाना अस्वीकार्य है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम है।