नई दिल्ली। बीजेपी की राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक ने सभापति जगदीप धनकड़ को पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत है। एसटी समुदाय से आने वाली नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा कि जब संसद के बाहर एनडीए सांसदों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था तभी राहुल गांधी वहां आए और वो मेरे बहुत ही करीब आकर चिल्लाने लगे, मुझे यह अच्छा नहीं लगा। महिला सांसद ने कहा कि आज संसद परिसर में जो भी हुआ वो बहुत ही दुखद है। एक सांसद दूसरे सांसद को सम्मान देता है लेकिन एक महिला सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा की राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक ने कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आए… मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया…आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए…मैंने सभापति से भी शिकायत की है…” pic.twitter.com/nRt3EdRrep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक महिला सांसद के रूप में हुई असुविधा के लिए उन्होंने सभापति को पत्र लिखकर शिकायत भी की है। उधर राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि यह सदन इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। मैं आज लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी के आज के कृत्य के लिए एक निंदा प्रस्ताव लाना चाहता हूं।
S. Phangnon Konyak, Rajya Sabha MP, wrote a letter to the Chairman, expressing discomfort after being misbehaved with by Leader of Opposition, Rahul Gandhi, during a peaceful protest. She sought protection, citing her hurt dignity as a woman and ST community member pic.twitter.com/pb99gjG9pO
— IANS (@ians_india) December 19, 2024
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज, जिस तरह से कांग्रेस सांसद न केवल मकर द्वार पर खड़े थे, बल्कि पैरापेट पर चढ़ गए और सीढ़ियों से ऊपर चले गए-यह क्या था? ये गंभीर बात है और इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उनके खिलाफ शिकायत भी होगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अभद्र भी था, अशोभनीय भी था और अस्वीकार्य भी है। लोकतंत्र में हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन लोकतंत्र में शारीरिक रूप से इस तरह से चोट पहुंचाना अस्वीकार्य है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम है।
Delhi: BJP National President and Union Minister JP Nadda says, “This House strongly condemns this incident, and I would like to move a resolution denouncing the actions of opposition leader Rahul Gandhi today”
(Video Courtesy – Sansad TV) pic.twitter.com/Jdgp8hQA29
— IANS (@ians_india) December 19, 2024