newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramdas On Rahul: मोदी के मंत्री रामदास आठवले ने कर दी राहुल गांधी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी, बोले- वक्त बीत चुका अब…

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले को सियासत का धुरंधर नेता माना जाता है। रामदास को सियासत का मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि वो पहले से अंदाजा लगा लेते हैं कि केंद्र में किसकी सरकार बन सकती है।

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले को सियासत का धुरंधर नेता माना जाता है। रामदास को सियासत का मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि वो पहले से अंदाजा लगा लेते हैं कि केंद्र में किसकी सरकार बन सकती है। इसी वजह से कांग्रेस की सरकार में रहे और अब बीजेपी की सरकार में भी हैं। अब इसी विशेषज्ञता के आधार पर रामदास आठवले ने राहुल गांधी के बारे में बड़ा एलान कर दिया है। रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि अब राहुल गांधी को पीएम बनने का मौका नहीं मिलने वाला है।

rahul gandhi

रामदास आठवले से जब मीडिया ने इसकी वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के पास साल 2004 में राहुल गांधी को पीएम बनाने का मौका था। तब उन्होंने राहुल को इस पद पर बैठने नहीं दिया। अब वक्त बीत चुका है और पीएम बनने का मौका राहुल गांधी को नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कारवां तेजी से आगे जा रहा है। राहुल उनकी जगह नहीं ले सकेंगे। आठवले ने इसके साथ एक और भविष्यवाणी भी कर दी। उन्होंने कहा कि एनडीए को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं होगी।

Ramdas Athawale

रामदास आठवले ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा भी बंद करने की नसीहत दे दी। इससे पहले सितंबर में भी आठवले ने इस यात्रा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि जब तक मोदी इस देश की बागडोर संभाल रहे हैं, तब तक गांधी परिवार को राजनीति में सफलता नहीं मिलने वाली है। रामदास आठवले ने उस वक्त कहा था कि भले ही राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं निकाल लें, लेकिन वो हमेशा बेदम ही रहेंगी।