newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agneepath: राहुल गांधी ने दिया अग्निपथ योजना पर ज्ञान, तो भड़के लोगों ने लगा दी क्लास, जानें ऐसा क्या बोल गए थे कांग्रेस नेता

Agneepath: आज इसी कड़ी में प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने  दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हाथों में प्लेकार्ड लेकर केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है। सभी कांग्रेसी नेता मुख्यतल्फि तरीक से केंद्र सरकार की उक्त योजना का विरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एक नहीं, दो नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में देखने के मिल रहा है, लेकिन बात अगर विरोध तक ही सीमित रहती है, तो आज मसला उतना गंभीर नहीं होता, जितना की आज हो चुका है, वो इसलिए क्योंकि विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसे लेकर अब हिंसाग्रस्त राज्यों की पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि अब तक हिंसा में संलिप्त सैकड़ों युवाओं को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से साफ कहा जा चुका है कि अगर किसी को कोई आपत्ति है, तो उस पर विचार विमर्श किया जाएगा, लेकिन हिंसा किसी भी विवाद का निदान नहीं बन सकता है, लिहाजा प्रदर्शनकारी युवाओं से अपील है कि वे हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम देने से गुरेज करें, लेकिन अब यह पूरा मामला राजनीतिक रंग भी लेता जा चुका है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की इस पूरे मसले में एंट्री हो चुकी है। बात अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की करें, तो इन दोनों उक्त स्कीम के विरूद्ध में शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा  खोलते हुए नजर आ रहे हैं।

rahul gandhi ed office

आज इसी कड़ी में प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने  दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हाथों में प्लेकार्ड लेकर केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है। सभी कांग्रेसी नेता मुख्तलिफ तरीके से केंद्र सरकार की उक्त योजना का विरोध कर रहे हैं। उधर, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर से उक्त योजना के विरोध में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है।  8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं।

लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी  के उक्त ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। आइए, आपको दिखाते हैं कि आखिर भड़के लोगों  ने क्या कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

वहीं, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी इस योजना की आलोचना की है और केंद्र सरकार से अग्निपथ को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इस योजना को युवाओं के लिए अहितकर बताया है। उधर, अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

दरअसल, युवाओं को इस बात का डर है कि बतौर चार वर्ष सेना में अग्निवीर काम करने के उपरांत उनके पास रोजगार के रूप में क्या साधन रहेंगे? लेकिन इस पर केंद्र की मोदी सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि चार वर्ष सेना में काम करने के उपरांत उनके पास अर्धसैनिक बलों समेत अन्य सरकारी मंत्रालयों में नौकरी के अपार अवसर उपलब्ध रहेंगे। लिहाजा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बहरहाल, अब अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम