नई दिल्ली। आज पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद जवानों को याद कर रहा है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस अवसर पर जहां पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज के दिन भी राजनीति करने से बाज नहीं आए।
राहुल गांधी ने पुलवामा हमले पर शहीदों को याद करते हुए केंद्र सरकार पर उंगली उठाई है। पुलवामा हमले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर तीन सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा- आज हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 CRPF के जवानों को याद कर रहे हैं। तो हम ये पूछें कि पुलवामा आतंकी हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ है? पुलवामा हमले की जांच में क्या निकला है? पुलवामा हमले को लेकर भाजपा सरकार में अभी तक किसे सुरक्षा में चूक के लिए जवाबदेह ठहराया गया है जिसकी वजह से यह हमला हुआ।
राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जवाब दिया। कपिल ने लिखा, शर्म करो राहुल गांधी पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो।
वहीं ट्विटर पर लोगों ने राहुल गांधी के ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए उन्हें आज के दिन राजनीति ना करने की सलाह दे डाली। साथ ही यूजर्स ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए जमकर खरी खोटी भी सुनाई।
मौतों से फायदा उठाना? @INCIndia से बेहतर कौन जानता है #पप्पु महाराज?
कितनी लाशें गिनवाउ जिनके ऊपर कांग्रेस ने अपना सम्राज्य की नींव और राजसिंहासन रक्खा था?
बटवारे के दौरान की,कर्मचन्द गाँधी,इंद्रा गांधी,राजीव की मौत के बाद की?
कितनी लाशें गिनवाउ?https://t.co/qUWPdGCjdP— ???मुकेश कुमार जोशी देशभक्त? ??आजाद? (@MukeshKumarJo15) February 14, 2020