newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुलवामा हमले की बरसी पर राजनीति करने से बाज नहीं आए राहुल गांधी, तो जनता ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जवाब दिया। कपिल ने लिखा, शर्म करो राहुल गांधी पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो।

नई दिल्ली। आज पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद जवानों को याद कर रहा है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस अवसर पर जहां पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज के दिन भी राजनीति करने से बाज नहीं आए।

pulwama 1

राहुल गांधी ने पुलवामा हमले पर शहीदों को याद करते हुए केंद्र सरकार पर उंगली उठाई है। पुलवामा हमले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर तीन सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?

rahul Gandhi delhi rally

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा- आज हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 CRPF के जवानों को याद कर रहे हैं। तो हम ये पूछें कि पुलवामा आतंकी हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ है? पुलवामा हमले की जांच में क्या निकला है? पुलवामा हमले को लेकर भाजपा सरकार में अभी तक किसे सुरक्षा में चूक के लिए जवाबदेह ठहराया गया है जिसकी वजह से यह हमला हुआ।

Rahul Tweet

राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जवाब दिया। कपिल ने लिखा, शर्म करो राहुल गांधी पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो।

kapil Tweet

वहीं ट्विटर पर लोगों ने राहुल गांधी के ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए उन्हें आज के दिन राजनीति ना करने की सलाह दे डाली। साथ ही यूजर्स ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए जमकर खरी खोटी भी सुनाई।