newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी देश के जवानों के बीच लेह में, राहुल सोशल मीडिया पर कर रहे राजनीति, हो गए ट्रोल

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, “लद्दाख के लोग कहते हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली। प्रधानमंत्री कहते हैं किसी ने हमारी जमीन नहीं ली। कोई तो झूठ बोल रहा है।”

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। दरअसल राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत-चीन सैन्य झड़प को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। लेकिन हर बार की तरह वह मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए।

Rahul Gandhi

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी लगातार सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है। इस कड़ी में आज राहुल गांधी ने एक बार फिर सवाल किया है कि क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है। राहुल गांधी इशारों-इशारों में कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने लद्दाख के नागरिकों का वीडियो ट्वीट किया है और कहा कि कोई तो झूठ बोल रहा है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, “लद्दाख के लोग कहते हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली। प्रधानमंत्री कहते हैं किसी ने हमारी जमीन नहीं ली। कोई तो झूठ बोल रहा है।”

राहुल के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनकी जमकर खिचाई कर डाली। इतना ही नहीं लोगों ने राहुल का मजाक भी उड़ाया।

बता दें कि चीन से सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने अग्रिम पोस्ट पर जवानों से मुलाकात की और मौजूदा हालातों का जायजा लिया।