newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DU On Rahul Gandhi: डीयू में अब बिना मंजूरी नहीं जा सकेंगे राहुल गांधी, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनधिकृत दौरे पर दिखाई सख्ती

कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी पर कार्रवाई के लिए डीयू प्रशासन पर दबाव डाला गया। वहीं, रजिस्ट्रार का कहना है कि कोई दबाव नहीं है और ये अनुशासन का मसला है। बता दें कि कैंपस या हॉस्टल में पुलिस भी बिना यूनिवर्सिटी प्रशासन की मंजूरी के घुस नहीं सकती है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के होस्टल पहुंच गए थे। वहां राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात की थी और मेस में खाना भी खाया था। डीयू प्रशासन ने बिना बताए राहुल गांधी और उनके साथ आई भीड़ पर आपत्ति जताई थी। अब डीयू प्रशासन राहुल गांधी को नोटिस जारी करने वाला है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मंजूरी के बगैर अब राहुल गांधी डीयू कैंपस या हॉस्टल नहीं जा सकेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक राहुल गांधी को आज नोटिस भेजा जा सकता है। राहुल गांधी इससे पहले कई स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्रों से मुलाकात करते रहे हैं।

rahul gandhi in du 1
डीयू हॉस्टल के मेस में छात्रों के साथ राहुल गांधी।

डीयू के रजिस्ट्रार के मुताबिक नोटिस में राहुल गांधी से कहा जा रहा है कि इस तरह उनका दौरा करना छात्रों की सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकता है। साथ ही छात्रों से किसी भी तरह की बातचीत के लिए जरूरी प्रोटोकॉल भी होता है। जिसका पालन उन्होंने डीयू के हॉस्टल दौरे में नहीं किया था। विकास गुप्ता के मुताबिक राहुल का डीयू हॉस्टल पहुंचना अनधिकृत था। जब वो हॉस्टल पहुंचे, तो छात्र लंच कर रहे थे। रजिस्ट्रार के मुताबिक राहुल गांधी ने जो किया, उसे कैंपस में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में उनको आगे से किसी भी दौरे पर आने के लिए डीयू प्रशासन से पहले मंजूरी लेनी होगी। जिसके बाद ही वो कैंपस या हॉस्टल में प्रवेश कर सकेंगे।

rahul gandhi in du 2
डीयू हॉस्टल में राहुल गांधी ने काफी वक्त छात्रों के साथ बिताया था।

राहुल के डीयू हॉस्टल दौरे के एक दिन बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी किया था। बयान काफी तीखा था। इसमें कहा गया था कि राहुल के अचानक और अनधिकृत दौरे ने छात्रों और खुद राहुल की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता पैदा की। यूनिवर्सिटी ने बयान में कहा था कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ताकि भविष्य में ऐसा न हो। इसके बाद कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी पर कार्रवाई के लिए डीयू प्रशासन पर दबाव डाला गया। वहीं, रजिस्ट्रार का कहना है कि कोई दबाव नहीं है और ये अनुशासन का मसला है। बता दें कि कैंपस या हॉस्टल में पुलिस भी बिना यूनिवर्सिटी प्रशासन की मंजूरी के घुस नहीं सकती है।