
नई दिल्ली। जिस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा कर रख दिया था। हर मुस्कुराते चेहरों को गमों के सैलाब में सराबोर कर दिया था। जिस कोरोना ने लोगों की आमद से गुलजार गलियों को वीरान कर दिया था। जिस कोरोना ने पूरे देश की लंका लगा कर रख दी थी। जिस कोरोना के आगे आला दर्जे के स्वास्थ्य अधिकारिय़ों के पसीने छूट गए। जिस कोरोना ने ना जाने कितने ही लोगों के घर उजाड़ दिए। आज उसी कोरोना को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार का ‘बहाना’ बता रहे हैं। कह रहे हैं कि कोरोना कुछ नहीं है, बल्कि यह केंद्र द्वारा लोगों को डराने का साधक है।शायद राहुल गांधी इस बात से अनिभिज्ञ हैं कि इसी कोरोना ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। चीन का आलम कुछ ऐसा है कि वहां अंत्योष्टि स्थल लाशों के बेशुमार ढेर से पट चुके हैं।
अंत्योष्टि स्थल के बाहर लोगों की लंबी कतारों ने चीनी सरकार की हालत पस्त कर रखी है। अब वो और बात है कि चीन अपने यहां के असल हालातों को दुनिया के समक्ष बयां करने से गुरेज कर रहा है। हालांकि इसमें ज्यादा हैरान होने की बात नहीं है, क्योंकि खुद की बदहाली छुपाना चीन की फितरत में शुमार रहा है। गत दिनों जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को पस्त कर खदेड़ दिया था, तब भी उसकी जानकारी चीन ने दुनिया के समक्ष साझा नहीं की थी।
खैर, बाकी बातें छोड़कर मुद्दे पर आते हैं और मुद्दा यह है कि चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए गत बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा को विराम देने का अनुरोध किया था। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से लिखा गया था कि, ‘कई देशों में कोरोना पैर पसार रहा है, जिसे देखते हुए इस यात्रा को विराम देना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो कम से कम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनरूप यात्रा को अंजाम दें। जिस पर कांग्रेस की तरफ से तो गत बुधवार को को ही प्रतिक्रिया आ गई थी, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी यात्रा से डर गई है, इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र को राजनीति से भी प्रेरित बताया था। वहीं, अब इस पूरे मामले पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मुझे छिट्ठी लिखी गई है कि कोविड आ रहा है। यात्रा बंद करो। राहुल गांधी ने यात्रा रुकवाने के लिए कोरोना के प्रकोप को बहाना बताया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मास्क पहनो यात्रा बंद करो, कोविड फैल रहा है, यह सब बहाने हैं। राहुल ने आगे बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘सच्चाई यह है कि ये लोग हिंदुस्तान की शक्ति से डर गए हैं’। मनसुख मंडाविया द्वारा लिखे पत्र पर यह राहुल की पहली प्रतिक्रिया है।
#WATCH | …It’s their (BJP) new idea, they wrote a letter to me saying COVID is coming & stop the Yatra. All these are excuses to stop this Yatra, they are scared of India’s truth: Rahul Gandhi on Union Health min’s letter pertaining to Covid protocols in Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/BCzziH2n06
— ANI (@ANI) December 22, 2022
बता दें, इससे पहले आज संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कोरोना की स्थिति को स्थिर बताया, लेकिन वर्तमान में जिस तरह चीन सहित अन्य देशों में वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, उसे देखते हुए उन्होंने एहतियात बरतने की भी अपील की है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राहुल की उक्त प्रतिक्रिया पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।