नई दिल्ली। कभी भारतीय सेना के लिए पिटाई जैसे शब्द तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनेता अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिए जाने को लेकर हमलावर रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय सेना की तारीफ भी कर रहे हैं और एक्टर को इंटरव्यू भी दे रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी का कॉपी किया जाना बताया है। याद दिला दें कि विगत लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने निजी सहित अपनी राजनीतिक जीवन को लेकर अपनी राय सार्वजनिक की थी। जिसे लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया था। आज वही राहुल गांधी पत्रकारों को छोड़कर एक्टर को इंटरव्यू दे रहे हैं। बता दें कि इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने मुख्तलिफ मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की है। जिसमें उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
इस दौरान उन्होंने चीन मुद्दे को लेकर भी अपनी राय सार्वजनिक की, लेकिन सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि लोग अभी-भी राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना का अपमान किए जाने से नाराज हैं। आपको बता दें कि गत दिनों राहुल ने भारतीय सेना के लिए पिटाई जैसा शब्द इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला था। बीजेपी ने कहा था कि राहुल गांधी ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि उन्हें भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है। गौरतलब है कि गत 9 दिसंबर 2022 को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
प्रधानमंत्री द्वारा ‘ना कोई घुसा है’ कहकर चीन को क्लीन चिट देना देश के लिए किस तरह घातक है?
सुनिए… @RahulGandhi जी की भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और चीन के मुद्दे पर @ikamalhaasan जी से क्या बात हुई?#KamalWithRahul pic.twitter.com/SM7nPRjT5O
— Congress (@INCIndia) January 2, 2023
जिसमें भारत ने सीमा पर अतिक्रमण करने के इरादे से आए 300 चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया था। इस झड़प में भारत के तीन तो चीन के 30 जवान घायल हो गए थे, जिसके बाद चीन ने सीमा पर स्थिति स्थिर बताई थी और भारत संग अपने मैत्रिपूर्ण रिश्ते स्थापित करने की इच्छा जाहिर की थी। इसी बीच राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के संदर्भ में पिटाई जैसा शब्द का इस्तेमाल कर खुद को सवालों में घेर लिया।
यहां देखिए लोगों की रोषयुक्त प्रतिक्रिया
1962 में किसने clean chit दिया था ?????आज जब infrastructure develop हो रहा है तो चीन का मुद्दा याद आ रहा है।
— लाल प्रताप सिंह चौहान (@lllalpratap) January 2, 2023
#BharatJodoYatra प्रधानमंत्री द्वारा ‘ना कोई घुसा है’ कहकर चीन को क्लीन चिट देना देश के लिए किस तरह घातक है?
सुनिए… @RahulGandhi जी की भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और चीन के मुद्दे पर @ikamalhaasan जी से क्या बात हुई?#KamalWithRahul@Pawankhera @Jairam_Ramesh #जसमेर_भटेडी
— Jasmer Bhateri (@JasmerBhateri) January 2, 2023
MOU का ज़िक्र क्यों नहीं किया?
प्यार प्यार करते रहते हो… चीन से जो प्यार है… बताओ तो सही ॥— Sunil Kumar (@SKP19800301) January 2, 2023
इतने वेले भी नहीं जो राहुल गांधी का इंटरव्यू सुना जाए, रील्स तक ही ठीक है??
— total care solutions (@puneet58173185) January 2, 2023
इसी बीच अभिनेता कमल हसन को लेकर दिए इंटरव्यू में चीन विवाद पर राहुल राहुल गांधी ने कहा कि आज की तारीख में किसी के पास अगर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का दम है, तो वो भारतीय सेना ही है। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने सेना के लिए पिटाई जैसा अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि चीन हमारे सैनिकों को रोज पीट रहे हैं, जबकि सच्चाई उनके बयान से अलग थी। सच्चाई यह थी कि भारतीय जवानों ने महज चीनी सैनिकों को मंसूबों पर पानी फेरा था, बल्कि उनके खेमे के 30 सैनिकों को घायल भी किया था। इसके अलावा सीमा पर अतिक्रमण के इरादे आए 300 चीनी सैनिकों को भी खदेड़ा था, जिसके बावजूद भी महज सियासी माइलेज पाने के लिए राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर ओछा बयान दिया था।
वहीं, बीते दिनों अपन बयानों को लेकर आलोचनाएं झेलने के बाद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की तारीफ की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने के बाद ऐसा लगता है कि राहुल द्वारा सेना पर दिए गए पुराने बयान को लेकर लोग अभी-भी उनसे खफा हैं। बता दें कि राहुल ने यह इंटरव्यू में दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण के दौरान अभिनेता कमल हसन को दिया है। याद दिला दें कि कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के विरोध में सियासी माहौल बनाने के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन, उनका यह यात्रा सियासी मोर्चे पर उनके लिए कितने सार्थक साबित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।