Video: राहुल गांधी की फिसली जुबान, बोले- दुर्भाग्य से मैं सांसद, जयराम रमेश के कहने पर सुधारा वाक्य, BJP ने ली चुटकी

Rahul Gandhi: दरअसल, राहुल ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर बीजेपी अभी उनसे माफी की मांग कर रही है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि बीजेपी अदानी प्रकरण से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राहुल प्रकरण को उठा रही है।

सचिन कुमार Written by: March 16, 2023 6:01 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं। बीजेपी उनसे माफी की मांग कर रही है। लेकिन आज राहुल ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने जो भी विदेश में कहा था, उसमें कुछ भी देश विरोधी बातें शामिल नहीं थीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे इजाजत मिलेगी, तो मैं सदन में अपनी बात स्पष्ट तरीके से रखूंगा कि मैंने ब्रिटेन में क्या कुछ कहा था। इस बीच राहुल ने बीजेपी पर सदन में नहीं बोलने देने का आरोप लगाया था। बता दें कि आज राहुल ने बाकायदा इस संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने ब्रिटेन में दिए अपने भाषण को लेकर सफाई पेश की और यह साबित करने का प्रयास किया कि उनकी टिप्पणियों में देश विरोधी बातें शामिल नहीं थीं। बीजेपी अदानी मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने के लिए मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।

इस बीच राहुल से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बड़ी चूक हो गई, जिसे पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वीडियो साझा कर तंज कसते हुए कहा कि आखिर कब तक सिखाते रहोगे। दरअसल, पात्रा द्वारा साझा किए गए वीडियो में राहुल अंग्रेजी में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि unfortunately I m member of parliament। वहीं राहुल के ये कहने के बाद उनके बगल में बैठे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं। उनसे कह रहे हैं कि अगर आप यह कहेंगे कि मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, तो वो लोग इसका मजाक उड़ा सकते हैं। जिसके बाद राहुल कहते हैं कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि unfortunately for you, I am the member of parliament यानी कि यह आपका दुर्भाग्य है कि मैं सांसद हूं। उधर, इस प्रसंग का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए जयराम रमेश के संदर्भ में कहा कि आखिर कब तक सिखाते रहोगे।

शहजाद पूनावाला ने कसा राहुल पर तंज

इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्य कि बात है कि राहुल गांधी संसद के सदस्य हैं और यह अपने आप में दुखद है कि वे बिना कोच के बयान भी नहीं दे पा रहे हैं। इस बात पर आश्चर्च होता है कि विदेशी सम्मेलनों में हिस्सा लेने से पूर्व राहुल को किसने प्रशक्षित किया था।

क्यों किया राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस

दरअसल, राहुल ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर बीजेपी अभी उनसे माफी की मांग कर रही है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि बीजेपी अदानी प्रकरण से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राहुल प्रकरण को उठा रही है। बता दें कि इस पूरे मसले को लेकर पिछले चार दिनों सदन की कार्यवाही स्थगित हो रही है। बीते रविवार को सदन में उन सभी सांसदों की निलंबन की बात कही गई थी, जो सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित कर रहे हैं।

यही नहीं, बुधवार को अदानी प्रकरण को लेकर सरकार के विरोध में सदन से लेकर ईडी ऑफिस तक विरोध मार्च भी निकाला था और ईडी निदेशक को खत लिखा था। इस खत में विपक्षी दलों ने प्रवर्तन निदेशालय निदेशक जांच एजेंसी के कथित दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की थी। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार लगातार विरोधी दलों की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिस पर अंकुश लगाने की मांग विपक्षी दलों नेताओं ने ईडी से निदेशक से की है। हालांकि, इस मार्च में तृणमूल और रांकापा ने हिस्सा लिया था।

Latest