newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaista Parveen: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में कोलकाता में ताबड़तोड़ छापे, 50000 की है इनामी

अतीक ने मौत से पहले कहा था कि शाइस्ता कहां है, ये उसे पता नहीं है। अतीक की मौत के बाद अफवाह उड़ी थी कि शाइस्ता अब सरेंडर कर देगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब शाइस्ता को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता की फाइल फोटो।

प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब प्रयागराज पुलिस का सारा ध्यान माफिया की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में शामिल शाइस्ता परवीन की तरफ लग गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीमों ने शाइस्ता परवीन की तलाश में कोलकाता में 10 जगह छापेमारी की है। शाइस्ता काफी दिनों से फरार है। उस पर पहले 25000 और फिर 50000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शाइस्ता परवीन ने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद 27 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी भी लिखी थी। अपनी चिट्ठी में शाइस्ता ने पति, देवर, बेटों की हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था।

शाइस्ता परवीन इस चिट्ठी को भेजने के कुछ दिन बाद ही गायब हो गई। यहां तक कि बेटे असद, पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की मौत और उनके सुपुर्द-ए-खाक करने के वक्त भी वो सामने नहीं आई। शाइस्ता की तलाश अब इसलिए की जा रही है, क्योंकि पुलिस को जानकारी मिली है कि उमेश पाल की हत्या से शाइस्ता काफी गहरे से जुड़ी हुई है। शाइस्ता बीएसपी के टिकट पर प्रयागराज के मेयर का चुनाव भी लड़ने वाली थी, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उसे टिकट देने से मना कर दिया था।

shaista parveen
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की फाइल फोटो।

शाइस्ता को फरार घोषित करने के बाद काफी दिन तक पुलिस उसकी फोटो के लिए भी परेशान रही थी। शाइस्ता की ज्यादातर फोटो नकाब और बुरखे में थी। उसका चेहरा सामने नहीं आया था। पुलिस ने बाद में शादी के वक्त की शाइस्ता की फोटो हासिल की। जिसके बाद अतीक की बीवी की तलाश में और तेजी लाई गई। अतीक ने मौत से पहले कहा था कि शाइस्ता कहां है, ये उसे पता नहीं है। अतीक की मौत के बाद अफवाह उड़ी थी कि शाइस्ता अब सरेंडर कर देगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब शाइस्ता को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।