newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कब तक होगी देशभर में सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने दी अहम जानकारी

Normal Train Services: वीके यादव(VK Yadav) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यात्रियों से रेलवे(Railway) को प्राप्त राजस्व इस वित्त वर्ष में 4,600 करोड़ रुपये है और हालांकि अनुमान है कि मार्च 2021 तक यह राशि बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।

नई दिल्ली। शुक्रवार (18 दिसंबर) को रेलवे की तरफ से ट्रेनों की सामान्य सेवाएं शुरू करने को लेकर अहम जानकारी दी गई। बता दें कि इसको लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने कहा कि सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने के संबंध में कोई एक निश्चित तारीख बताना संभव नहीं है। उन्होंने रेलवे से प्राप्त राजस्व को लेकर जानकारी दी कि, पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अब तक रेल यात्रियों से होने वाली आय में 87 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। वीके यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यात्रियों से रेलवे को प्राप्त राजस्व इस वित्त वर्ष में 4,600 करोड़ रुपये है और हालांकि अनुमान है कि मार्च 2021 तक यह राशि बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल रेलवे को यात्रियों से 53,000 करोड़ रूपये की आमदनी हुयी थी। यादव ने रेल राजस्व में हुए नुकसान को लेकर कहा कि, यात्रियों से होने वाली आय में जो कमी हुई है उसकी भरपाई माल ढुलाई से होने वाली आमदनी से हो जाएगी।

indian railway

यादव ने कहा कि, माल ढुलाई से होने वाली आमदनी के पिछले साल के आंकड़ों को पार करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने पिछले साल की माल ढुलाई का 97 प्रतिशत पहले ही हासिल कर लिया है। यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते रेल सेवाएं बाधित हुईं और इस कारण रेलवे को यात्रियों से होने वाली आय में भारी नुकसान हुआ है।

VK Yadav Railway

वहीं रेल सेवाओं के सामान्य शुरु होने को लेकर उन्होंने कोई एक निश्चित तारीख बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, सामान्य ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने के संबंध में कोई निश्चित तारीख बताना अभी संभव नहीं है। राज्य सरकारों के साथ महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं और जैसे ही हमें अनुमति मिल जाएगी, हम सामान्य सेवाओं को फिर से शुरू कर देंगे।

indian railways

यादव ने कहा कि स्थिति अब भी सामान्य नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि अभी जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी औसतन 30-40 प्रतिशत सीटें ही भरी होती हैं। यह दर्शाता है कि महामारी का भय अब भी लोगों में बना हुआ है। ट्रेनों के संचालन को लेकर यादव ने कहा कि, अभी 1,089 विशेष रेलगाड़ियां रेलवे चला रहा है, जबकि कोलकाता मेट्रो की 60 प्रतिशत सेवाएं चालू हैं। वहीं अगर मुंबई की बात करें तो वहां 88 प्रतिशत उपनगरीय रेल सेवाएं चालू हैं जबकि चेन्नई में 50 प्रतिशत उपनगरीय सेवाएं परिचालनरत हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण हालात पर अपनी बारीक से नजर बनाए हुए हैं और सामान्य ट्रेन सेवाओं को “धीरे-धीरे” चरणबद्ध तरीके से पुन: शुरू किया जाएगा।