
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक पर गुरुवार को पूर्ण विराम लग गया है। उद्धव ठाकरे के फ्लोर टेस्ट से पहले हार मानकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने राज्य के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं एकनाथ सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार का अध्याय शुरू हो गया। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS चीफ राज ठाकरे ( Raj Thackeray) ने भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को चिट्ठी लिखी है। इसी चिट्ठी में राज ठाकरे ने फडणवीस की जमकर प्रशंसा की है।
उन्होंने फडणवीस को लिखी चिट्ठी में कहा कि, मुझे उमीद थी कि आप एक बार फिर प्रदेश के सीएम के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं। किंतु ऐसा नहीं हुआ। मन की इच्छा को परे रखकर पार्टी के निर्देशों का मान रखा है, यह आपने साबित किया। मुझे आप पर गर्व है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई संदेश अपने ट्विटर पर जारी किया था। जिसमें राज ठाकरे ने बधाई देते हुए लिखा कि, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार कर रहे हैं। इस बात का हमें आनंद है। सतर्क रहिए।”
— Raj Thackeray (@RajThackeray) June 30, 2022
बता दें कि भाजपा ने मास्टरस्ट्रोक चलते हुए मुख्यमंत्री का नाम देवेंद्र फडणवीस का नहीं, बल्कि शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा कर दी थी। अब ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में नई इबारत का जन्म हुआ है। बता दें कि अभी उनके द्वारा लिखा गया यह पत्र खासा चर्चा में है। ध्यान रहे कि इससे पहले हिंदुत्व को लेकर शिवसेना और मनसे के बीच भी रार देखने को मिल चुकी है। ऐसे में राज ठाकरे द्वारा फडणवीस को पत्र लिखा जाना लाजिमी है।