newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gauri Nagori Joins AAP: बिग बॉस फेम गौरी नागौरी अब सियासी दंगल में उतरी, AAP का थमा दामन

Rajasthan Elections 2023: मीडिया से बात करते हुए गौरी ने कहा, देश में बदलाव चाहते है, हमारा राजस्थान का नाम हर जगह हो। राजस्थान वालों को भी लोग जाने। आगे उनसे सवाल किया गया है कि भाजपा और कांग्रेस में क्यों नहीं शामिल हुई। इस पर गौरी नागौरी ने कहा, आम आदमी पार्टी को राज्य में एक बार मौका मिलना चाहिए। देश में बदलाव की जरूरत है।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 फेम गौरी नागौरी अब सियासी पारी खेलती दिखाई देगी। रविवार को मशहूर डांसर गौरी नागौरी आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गई। AAP राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद गौरी नागौरी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने AAP से जुड़ी। उन्होंने बताया कि आप में आने का मकसद यही है जैसा दिल्ली है वैसा ही हमारा नागौर बने। हम भी चाहते है कि राजस्थान में बसें फ्री हो, हॉस्पिटल फ्री हो। मैं चाहती हूं कि वहां की जितनी भी महिलाए है मैंने जितना संघर्ष किया है वहां कि महिलाओं को वो सब ना करना पड़े।

मीडिया से बात करते हुए गौरी ने कहा, देश में बदलाव चाहते है, हमारा राजस्थान का नाम हर जगह हो। राजस्थान वालों को भी लोग जाने। आगे उनसे सवाल किया गया है कि भाजपा और कांग्रेस में क्यों नहीं शामिल हुई। इस पर गौरी नागौरी ने कहा, आम आदमी पार्टी को राज्य में एक बार मौका मिलना चाहिए। देश में बदलाव की जरूरत है। आजकल देश में दो ही घिसीपिटी (भाजपा/ कांग्रेस) पार्टियों का नाम चल रहा है। तो मार्केट में कुछ नया आना चाहिए। गौरी ने बताया कि दिल्ली और पंजाब में काम देखकर ही पार्टी से जुड़ी। बिजली, पढ़ाई, अस्पताल तक हर तरह का काम किया है। ये सब चीजें भी राजस्थान में हो।

आगे उनसे पूछा गया कि चुनाव लड़ने का आश्वासन मिला है क्या? इस पर बिग बॉस फेम गौरी ने कहा ये अभी नहीं बता सकते। पार्टी की तय करेगी, कहां से चुनाव लडूंगी मैं। गौरी नागौरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी पॉपुलर है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।



बता दें कि हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया था। राज्य में एक चरण में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है।