newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Assembly Elections 2023: 5 साल में पहली बार गहलोत के OSD से मिले पायलट, लोकेश शर्मा ने खुद बताई मिलने की वजह

Rajasthan Assembly Elections: मीडिया से बात करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा, हमेशा ही मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में क्यों देखा जाता है। मुझे कांग्रेस ने सेंट्रल टीम का पीसीसी वॉर रूम का उपाध्यक्ष भी बना रखा है..आगे चुनाव है हमें चुनाव में एकजुट होकर जाना है.. उसमें क्या-क्या चीजें हो सकती है..उन सभी पर बातचीत करने सचिन पायलट के पास आया हूं.. वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उनकी सलाह का जो मार्गदर्शन है उसी से आगे बढ़ेंगे सभी लोग मिलकर। 

नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव होने में कम समय शेष रह गया है। राज्य में एक फेज में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं चुनाव से पहले सूबे की सियासत से अहम खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा ने सचिन पायलट से मुलाकात की। चौंकाने वाली बात ये है कि पांच साल में पहली बार लोकेश शर्मा ने पायलट से भेंट की है। खबरों के मुताबिक दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। कयास लगाए जा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर चर्चा की गई। ऐसे भी माना जा रहा है कि सीएम गहलोत के ओएसडी बीकानेर के किसी भी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर सकते है। लोकेश शर्मा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मिलने की खुद वजह भी बताई है।

मीडिया से बात करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा, हमेशा ही मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में क्यों देखा जाता है। मुझे कांग्रेस ने सेंट्रल टीम का पीसीसी वॉर रूम का उपाध्यक्ष भी बना रखा है..आगे चुनाव है हमें चुनाव में एकजुट होकर जाना है.. उसमें क्या-क्या चीजें हो सकती है..उन सभी पर बातचीत करने सचिन पायलट के पास आया हूं.. वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उनकी सलाह का जो मार्गदर्शन है उसी से आगे बढ़ेंगे सभी लोग मिलकर। वहीं लोकेश शर्मा के सचिन पायलट से अचानक मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे है।

वहीं चुनाव लड़ने पर लोकेश शर्मा ने कहा, लोकतंत्र है हर व्यक्ति को चुनाव में पार्टी की तरफ से सक्रिय कार्यकर्ता है उसे टिकट मांगने का अधिकार है। टिकट मांगने से कोई दिक्कत नहीं है। पार्टी जिसको भी अवसर देगी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

Pilot Vs Gehlot

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी-

बता दें कि शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम शामिल है। कांग्रेस ने सीएम गहलोत सरदारपुरा से चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं सचिन पायलट को टोंक विधानसभा से टिकट थमाया है। पार्टी ने पहली सूची में 5 मंत्रियों को स्थान दिया है, जबकि 2 विधायकों को टिकट कांटे है।