देश
IPL 2022: गुजरात ने जीता अपना पहला IPL तो राजदीप सरदेसाई ने tweet कर कह दी ऐसी बात कि भड़क गए लोग और…
IPL 2022: राजदीप सरदेसाई ने लिखा,”आईपीएल ज्ञान: नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पीएम मोदी के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल जीता। कौन लिखता इन स्क्रिप्ट को? आगे उन्होंने हार्दिक पाड्यां और गुजरात टाइटन्स की जीत की बधाई दी। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर इशारों ही इशारों कटाक्ष किया।
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने शानदार खेले मुजायर करते हुए आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 07 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थानने गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात टाइटन्स ने आसानी से हासिल कर लिया। खास बात ये है कि गुजरात टाइटन्स का पहला डेब्यू आईपीएल था। जिसे हार्दिक पाड्यां की अगुवाई वाली टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया। एक तरफ जहां गुजरात टाइटन्स की जीत पर क्रिकेट फैंस टीम को बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने गुजरात के पहले अपने जीतने पर ऐसा ट्वीट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के गए। उन्होंने ट्वीट पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली।
आइए आपको आपको बताते है कि आखिर राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है? राजदीप सरदेसाई ने लिखा,”आईपीएल ज्ञान: नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पीएम मोदी के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल जीता। कौन लिखता इन स्क्रिप्ट को? आगे उन्होंने हार्दिक पाड्यां और गुजरात टाइटन्स की जीत की बधाई दी। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर इशारों ही इशारों कटाक्ष किया।
IPl gyaan: New franchise Gujarat Titans wins final in cricket stadium named after PM Modi in front of full house home crowd in Ahmedabad with HM Amit Shah in attendance. Who writes these scripts? Well deserved win for @hardikpandya7 and team GT. Too good on big day! #IPLFinal
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 29, 2022
बता दें कि इससे पहले भी राजदीप सरदेसाई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला बॉक्सर निकहत जरीन को बधाई देने के चक्कर में अपनी फजीहत करा चुके है।
लोगों के रिएक्शन-
वहीं पत्रकार राजदीप का ट्वीट लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत कर डाली। साथ ही लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
And ‘spinners’ couldn’t perform well in Gujarat against Gujaratis…again 🙂 https://t.co/GQX5l8Eflp
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 29, 2022
Maine pahle hi bola tha!?https://t.co/8qZPWog7qQ
— RAJ (@TheRightWingBoy) May 30, 2022
https://t.co/aDixNBirgL
BJP Jeet gayi
Congress haar gayi
??— The Logical (@thelogical09) May 29, 2022
— Lagbhag Delhi ka maalik 2.0 (@delhi_hum) May 29, 2022
Final in gujarat
Stadium was earlier named after Patel now ….
Gujarat team won
Election in gujaratJust too many coincidences ??????????
— Deshpremi???? (@deshpremidilse) May 30, 2022
Nehra reading IPL script : Rajdeep Sardesai pic.twitter.com/9SrE8bkBCX
— Himanshu (@koun_himanshu) May 29, 2022
Do you want Burnol ? https://t.co/C5gUTNjZkS
— Mihir Nayak (@Hipi_N) May 30, 2022