नई दिल्ली। राजस्थान मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा अपनी सरकार के खिलाफ और ज्यादा आक्रमक हो चुके हैं। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक अपनी सरकार की नाकामियों के खिलाफ बोलते रहेंगे। उन्होंने अपनी ही सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। गुढ़ा ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दे या फिर जेल में डाल दे, मैं जब तक जिंदा रहूंगा बोलता रहूंगा। मैं मंत्रिमंडल की बैठक में बोलता रहा हूं। मैंने विधानसभा में बोला और उसका खामियाजा भी मैंने भुगता…हमारे प्रदेश में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। ये आंकड़े बोल रहे हैं कि महिला अत्याचार में देश में राजस्थान पहले स्थान पर है। किसी भी व्यक्ति के अंदर खौफ नहीं है, आज ये स्थिति है… राज्य में पुलिस भ्रष्ट है, वे लोगों से रिश्वत लेने में व्यस्त हैं।
#WATCH मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दे या फिर जेल में डाल दे, मैं जब तक जिंदा रहूंगा बोलता रहूंगा। मैं मंत्रिमंडल की बैठक में बोलता रहा हूं। मैंने विधानसभा में बोला और उसका खामियाजा भी मैंने भुगता…हमारे प्रदेश में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। ये आंकड़े बोल रहे हैं कि महिला… pic.twitter.com/UzVAuXZQE7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2023
बता दें कि बीते शुक्रवार को गुढ़ा ने विधानसभा अध्यक्ष को सुझाव दिया था कि वो मणिपुर घटना पर चर्चा करने के बजाए राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चर्चा करें। उनके इस बयान पर बीजेपी ने जहां सहमति प्रकट की थी, तो वहीं कांग्रेस ने विरोध किया था। इसके बाद गहलोत सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की सिफारिश की गई। इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बता दें कि गुढ़ा के पास गहलोत मंत्रिमंडल में नागरिक मंत्री का पद था।
कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान की बहन बेटियों पर अत्याचार की सच्चाई बताई , कहा की मणिपुर मत देखो , राजस्थान के हालात देखो
राहुल गाँधी के निर्देश पर अशोक गहलोत ने किया गुढ़ा को बर्खास्त pic.twitter.com/nPxiyNMWmq
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) July 21, 2023
हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने अपनी सरकार पर हमला बोला हो, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पार्टी लाइन से बाहर जाकर विधानसभा में बयान दे दिया था, जिसकी वजह से उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा। वहीं, गुढ़ा के बर्खास्त किए जाने के बाद बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो चुकी है। ध्यान दें कि बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए लक्ष्मीकांत भारद्वांज ने ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान की बहन बेटियों पर अत्याचार की सच्चाई बताई , कहा की मणिपुर मत देखो , राजस्थान के हालात देखो राहुल गाँधी के निर्देश पर अशोक गहलोत ने किया गुढ़ा को बर्खास्त।
सनद रहे कि बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में पुरुषों की जमात ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनसे परेड कराई थी। यह घटना चार मई की है, लेकिन मामले का वीडियो अब प्रकाश में आया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पूर्व मीडिया को संबोधित करने के क्रम में दुख व्यक्त किया था। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों से इस दुखद घटना पर राजनीति नहीं करने को भी कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है। इस घटना से पूरे देश की बेइज्जती हुई है। लेकिन इस संवेदनशील और दुखद मसले पर भी भरपूर राजनीति हो रही है। वहीं, इस कुकृत्य में शामिल चार आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में राजस्थान सरकार की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।