newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजनीति को लेकर रजनीकांत का बड़ा फैसला, कहा- नहीं रखेंगे राजनीति में…

Rajinikanth: ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा, ”भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं.” रजनीकांत ने राजनीति में कदम ना रखने का ये फैसला ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद लिया है। इसे लेकर रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की।

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में कदम रखने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ये ऐलान करते हुए कहा है कि वो अब राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए रजनीकांत ने कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भी खत्म कर दिया है। पार्टी खत्म करने के ऐलान के साथ ही रजनीकांत ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनका ये संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा।

rajnikant

क्या था रजनीकांत का बयान

‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा, ”भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं.” रजनीकांत ने राजनीति में कदम ना रखने का ये फैसला ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद लिया है। इसे लेकर रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की।

रजनीकांत की राजनीति पर कयास

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में रजनीकांत ने राजनीति में ना आने का ऐलान किया था. लेकिन माना ये जा रहा था कि वो इसपर दोबारा से विचार कर सकते हैं। वहीं अब रजनीकांत ने सभी कयासों पर से परदा हटाते हुए ये बता दिया है कि वो कभी भी राजनीति में नही आएंगे।

rajnikant.

जनवरी 2021 में पार्टी लॉन्च करेंगे- रजनीकांत

दिसबंर 2020 में रजनीकांत ने खुद ये ऐलान किया था कि वो जनवरी 2021 में पार्टी को लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा था कि ये सब तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले होना चाहिए था लेकिन अपने इस बयान पर यू-टर्न लेते हुए दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रजनीकांत ने कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं होंगे।