नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना जारी है। बीजेपी सांसद और WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध शोषण के आरोपों के चलते ये धरना चल रहा है। लेकिन इसमें सियासत भी बड़े पैमाने पर हो रही है। खाप पंचायतें भी इसमें शामिल होकर सियासी लाभ लेने का प्रयास कर रही हैं। इसमें बड़े किसान नेता भी शामिल हैं, जैसे राकेश टिकैत और पालम के खाप पंचायत प्रेसिडेंट चौधरी सुरेंद्र सोलंकी भी इस धरना में शामिल हैं। लेकिन जब दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे पहलवानों को समर्थन देने के लिए कई किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें सीमावर्ती इलाकों में रोका गया। लेकिन सैकड़ों किसानों के अतिरिक्त इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। रेसलर्स के धरने में शामिल हुए राकेश टिकैत ने धरनास्थल पर जाने से पहले कहा था कि हमारी पार्टी और सभी खाप लीडर देश के पहलवानों का समर्थन करते हैं।
VIDEO | “They (protesting wrestlers) have our full support. We will decide today (on future course of action). Arrest (of Brij Bhushan Sharan Singh) must be done when FIR has been registered,” says farmer leader Rakesh Tikait as he leaves for Jantar Mantar to join wrestlers’… pic.twitter.com/lIu8VYc6oS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2023
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने ये भी कहा था कि वो और खाप के अन्य बड़े नेता जल्द मिलकर इस पर आज आगे की कार्रवाई को लेकर विचार करेंगे। राकेश टिकैत ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही इसको लेकर भी सवाल खड़े किए। इसके साथ ही पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचने के बाद राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर खाप पहलवानों के साथ खड़ी हुई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की केंद्र सरकार जोरदार निशाना साधते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है? क्या इस मसले पर राहुल गांधी से सवा किए जाने चाहिए ? टिकैत ने अपने अंदाज में कहा कि अगर बृजभषण को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो हमें भूत उतारना पड़ेगा। इसके लिए कभी-कभी मिर्ची का भी इस्तेमाल करना पड़ता है और कभी-कभी कुछ और करना पड़ता है। दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह को अरेस्ट करने का काम क्यों नहीं कर रही है, सरकार को किस चीज का इंतजार है?
पहलवानों के समर्थन में आए किसान नेता राकेश टिकैत (@RakeshTikaitBKU), देखें क्या बोले#ATVideo #WrestlersProtest #RakeshTikait #Farmers @ashutoshjourno | @tweets_amit pic.twitter.com/yb4AfcfCRR
— AajTak (@aajtak) May 7, 2023