
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के किनारे बसे अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की पूरी तैयारी की जा रही है। यही कारण है कि मंदिर के गर्भगृह को इसी साल के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। 22 अप्रैल को रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल राम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुंचे। इसके बाद राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें भी अब सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखकर आम राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता का आंकलन कर सकते हैं। विशाल और अलंकृत खंबों और छतों से सुसज्जित विराट रूप से फैले हुए राम मंदिर की तस्वीरें भक्तों के मन को शीतलता और उत्साह से भरने के लिए काफी है।
बता दें कि हाल ही में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्विटर हैंडल से नई तस्वीरें पोस्ट की गई है। तस्वीरों के साथ में लिखा गया है, ”कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है। जय श्री राम!” वहीं रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्विटर हैंडल पर जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की गई वैसे ही ये वायरल हो गई। कर्मचारियों के तीन तीन शिफ्ट में काम करने के चलते अबतक मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है।
देखिए तस्वीरें
कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है।
जय श्री राम!
The hard work of millions of Shri Ram Bhakts is finally taking shape in the form of a Divya Janmabhumi Mandir.
Jai Shri Ram! pic.twitter.com/T1mPm4ZT6O
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 22, 2023
आपको बता दें कि अयोध्या के रामलला के मंदिर में दर्शन के लिए लाखों-करोड़ों भक्त नगें पैर मंदिर तक जाया करेंगे। इसी को देखते हुए, राम भक्तों को कोई परेशानी न हो इस दृष्टि से योगी सरकार खास सड़कें भी बनवा रही है। जानकारी के अनुसार योगी सरकार के द्वारा यहां सड़क ऐसी बनवाई जा रही हैं कि चाहे कितनी भी गर्मी हो लेकिन उस पर चलने वालों के पैर नहीं जलेंगे। ये अपने आप में अनोखी सड़कें हैं क्योंकि इससे पहले कहीं राज्य में इस तरह की सड़कें नहीं बनवाई गई हैं। ऐसी सड़कों को बनाने में भरी खर्च आता है क्योंकि इनमें कैमिकल का इस्तेमाल होता है जिससे लोगों के पैर नहीं जलते।