Bhiwandi Building Collapsed : भिवंडी की घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, कही ये बात

Bhiwandi Building Collapsed : मुंबई(Mumbai) से सटे भिवंडी(Bhiwandi) के धामनकर नाका(Dhankar Naka) के पास पटेल कंपाउंड इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई है। सोमवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास यह हादसा हुआ।

Avatar Written by: September 21, 2020 11:36 am

नई दिल्ली। सोमवार की सुबह महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी (Bhiwandi) से बुरी खबर सामने आई। बता दें कि भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढह (Three-storey building collapsed) जाने से 10 लोगों की मौत (10 People Died) हो गई। जानकारी के मुताबिक अभी भी मलबे में 20 से 25 लोग दबे हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चला रही है। इस घटना को लेकर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। NDRF की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान चला रही है। मलबे में दबे लोगों को जिंदा बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भिवंडी में इमारत ढहने पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि, “दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

Ramnath kovind and pm modi tweet on bhivandi

वहीं प्रधानमंत्री ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘महाराष्ट्र के भिवंडी में बिल्डिंग गिरने की घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने की कोशिशें की जा रही हैं।’

maharashtra hadsa

आपको बता दें कि मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई है। सोमवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास यह हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मलबे में कम से 35 लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक मलबे में दबे करीब 20 लोगों को निकाला जा चुका है।