newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: 10 तोले सोना लेकर फरार हुआ चूहा, CCTV फुटेज ने खोला राज, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जब्त किया गोल्ड

Mumbai: इसके बाद पुलिस ने कचरे के ढेर में थैली की तलाश शुरू की लेकिन तलाशी में थैली वहां नहीं मिली। आखिर में पुलिस ने उस कचरे के ढेर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि जिस कचरे की थैली की तलाश पुलिस कर रही है वो तो एक चूहे के कब्जे में है।

नई दिल्ली। अगर हम आपको कहें कि एक चूहे के पास से 10 तोला सोना बरामद हुआ तो आपको कैसा लगेगा। साधारण सी बात है आप सोचेंगे कि भाई मजाक कर रहे हो क्या?…अगर आपको भी ये बात मजाक लग रही है तो आप बिलकुल गलत है। जी हां, ये मामला मुंबई का है। जहां पुलिस ने एक नाले से 10 तोला सोना बरामद किया है। इस बरामद किए गए सोने की कीमत 5 लाख रुपए है। पुलिस ने इस सोने को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बरामद किया है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो उसमें चूहा गहनों से भरी थैली को ले जाते हुए देखा गया। बाद में पुलिस ने उस थैली को बरामद करके उन गहनों के हकदार को वापस लौटा दिया है।

sundri.

बता दें, हैरान कर देने वाला ये मामला उस वक्त सामने आया जब दिंडोशी पुलिस स्टेशन के हद में आरे कॉलोनी इलाके में रहने वाली सुंदरी नामक महिला अपनी बेटी की शादी के लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए घर में रखे 10 तोले सोने के गहनों को बैंक में गिरवी रखने जा रही थी। तभी रास्ते में सुंदरी को एक भिखारी औरत और उसके बच्चे दिखे। सुंदरी ने उन्हें अपने बैग में रखा वड़ापाव का थैला दे दिया। जब सुंदरी बैंक पहुंची तो उसने देखा कि जिस वडापाव की थैली को उसने भिखारी को दिया था, उसी में सोने के गहने भी रखे थे तो सुंदरी उसी स्थान पर वापस गई। हालांकि वहां कोई मौजूद नहीं था ऐसे में सुंदरी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

sundri...

मामले की सूचना मिलने के बाद दिंडोशी पुलिस के डिटेक्शन टीम के प्रमुख सूरज राउत ने छानबीन शुरू की। अधिकारी सूरज राउत ने जब स्पॉट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली तो उसमें भिखारी महिला जाते हुए नजर आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने उस महिला से संपर्क किया तो उसने बताया कि सुंदरी ने जो वडापाव दिया था वो सूखा था ऐसे में उन्होंने उसे कचरे के ढेर में थैली के साथ ही फेंक दिया।

sundri....

इसके बाद पुलिस ने कचरे के ढेर में थैली की तलाश शुरू की लेकिन तलाशी में थैली वहां नहीं मिली। आखिर में पुलिस ने उस कचरे के ढेर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि जिस कचरे की थैली की तलाश पुलिस कर रही है वो तो एक चूहे के कब्जे में है। चूहा उस गहने रखी थैली में घुसकर उसमें रखे वडापाव को खा रहा था और इधर उधर घूम रहा था। ऐसे में पुलिस ने उस चूहे का पीछा किया लेकिन चूहा उस थैली को लेकर पास की नाले में घुस गया। इसके बाद पुलिस ने थैली को नाले के अंदर घुसकर थैली को बाहर निकाला जिसमे सोने के गहने बरामद हुए। पुलिस बाद में इस सोने के गहने वाली थैली को जब्त कर पुलिस स्टेशन लेकर आई और वहां बाद में सुंदरी (गहनों की मालिक) को इसे वापस लौटा दिया गया।