newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravi Shankar on Rahul Gandhi: चीन से आपका क्या याराना है?, BJP का राहुल से तीखा सवाल, कांग्रेस नेता पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ब्रिटेन में की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर  प्रेस कांफ्रेंस किया । जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर मुझे इजाजत मिलेगी, तो मैं सदन में जवाब दूंगा। वहीं राहुल के प्रेस कांफ्रेंस के जवाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद भी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। आइए ,  जानते हैं कि बीजेपी नेता ने क्या कुछ कहा।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ब्रिटेन में की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर मुझे इजाजत मिलेगी, तो मैं सदन में जवाब दूंगा। वहीं राहुल के प्रेस कांफ्रेंस के जवाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी प्रेसवार्ता की। आइए, जानते हैं कि बीजेपी नेता ने क्या कुछ कहा। दरअसल, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा श्रीमान राहुल गांधी से पूछना चाहेगी कि वे कब तक देश को, देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे? उन्हें विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर कोई खेद नहीं जताया है। बीजेपी अपना स्टैंड रखती है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अगर कांग्रेस को वोट नहीं मिलते हैं तो यह उसकी अक्षमता और कुकृत्यों के कारण है। यह उनकी पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और भारत का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है।

बीजेपी नेता ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज उनके मुंह से एकभी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है। राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है। श्रीमान राहुल गांधी, कृपया भारत की विदेश नीति और भारत की सामरिक सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करें। इस क्षेत्र में आप नौसिखिए हैं, फिर भी आप ‘बोलते’ हैं। रविशंकर ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस किसी राज्य में जीत जाती है, तो लोकतंत्र जिंदा रहता है और अगर कांग्रेस किसी राज्य में हार जाती है, तो लोकंतत्र खत्म हो जाता है। यह बात समझ से परे नजर आती है।

बता दें कि संसद के बजट सत्र में पिछले चार दिनों से राहुल गांधी के बयानों को लेकर दोनों दलों के बीच जुबानी जंग जारी है। बीजेपी जहां राहुल से माफी की मांग कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके नेता माफी नहीं मांगेंगे। उधर, आज संसद पहुंचने के क्रम में कांग्रेस नेता ने स्पष्ट कर दिया है कि वो देश से माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण में कुछ भी देश विरोधी बातें नहीं कही है। राहुल ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अनुमति मिलेगी, तो वो सदन में अपनी बात स्पष्ट करेंगे। राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। बीजेपी का कहना है कि राहुल ने लंदन में भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की आलोचना करके विदेशी मंच पर देश का अपमान किया है, जिसे लेकर अभी दोनों दलों के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। वहीं, बीजेपी  नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेंस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया है कि राहुल को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी ही होगी। हम उन्हें एक्सपोस करके रहेंगे। उधर, कांग्रेस का कहना है कि अदानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी द्वारा राहुल प्रकरण को जोरदार तरीके से उठाया जा रहा है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।