Connect with us

देश

Ravish Kumar: NDTV से इस्तीफा देने के बाद रवीश कुमार का पहला Tweet, जानिए ऐसा क्या लिखा कि यूजर्स कर आ रहे कमेंट्स

Ravish Kumar: सोशल मीडिया पर रवीश कुमार को लेकर काफी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जमकर मीम्स बनाए जाने लगे। वहीं, शाम तक ये भी खबर आई कि एनडीटीवी के प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। 27 सालों बाद रवीश कुमार और NDTV का नाता टूटना लोगों के लिए खूब चर्चा में बना हुआ है।

Published

Ravish Kumar

नई दिल्ली। NDTV इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार अपनी पत्रकारिता के नए रूप को लेकर लोगों के बीच जाने जाते हैं। रवीश कुमार जाने माने पत्रकार तो हैं ही साथ ही रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित भी हैं। NDTV में खबरें को अपने अलग में पेश करके वो कई लोगों के चहीते हैं तो कईयों के निशाने पर भी रहते हैं। बीते दिनों जब खबर आई कि अडानी समूह NDTV के 29.18 फीसद शेयर खरीदने जा रही है। तो सोशल मीडिया पर रवीश कुमार को लेकर काफी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जमकर मीम्स बनाए जाने लगे। वहीं, शाम तक ये भी खबर आई कि एनडीटीवी के प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। 27 सालों बाद रवीश कुमार और NDTV का नाता टूटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ravish Kumar.

अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी की शेयर खऱीदने की खबर और फिर रवीश कुमार #RavishKumar के इस्तीफे के बाद अब उनका अगला ठिकाना क्या होगा लोग इसे लेकर भी सवाल कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना था अब रवीश कुमार पत्रकारिता ही छोड़ देंगे। तो वहीं, कुछ कह रहे थे कि उन्हें कोई और चैनल में जगह नहीं मिलेगी तो अपना खुद का ही चैनल शरू कर लेंगे। अब खुद रवीश कुमार ने ये खुलासा कर दिया है कि NDTV छोड़ने के बाद अब वो कहां अपनी पत्रकारिता का प्रदर्शन करेंगे…

Ravish Kumar..

दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘माननीय जनता, आप सभी मेरे होने में शामिल हैं। मेरी दौलत आप सब का प्यार है। आप लोगों से मैंने एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है जो मेरे यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा अब नया पता होगा। हम सब को गोदी मीडिया की ग़ुलामी के खिलाफ लड़ना है। आपका रवीश कुमार’। हालांकि रवीश कुमार ने अपने इस ट्वीट से ये साफ कर दिया है कि वो अब किसी बड़े चैनल नहीं बल्कि अपने खुद के यूट्वयूब चैनल पर नजर आएंगे लेकिन उनका ये ट्वीट अब उनके लिए मुश्किल बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब आइए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर रवीश कुमार के ट्वीट पर लोग कैसे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं….

ट्विटर पर आए लोगों के रिएक्शन

नवल किशोर सिंह नाम के यूजर ने रवीस कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब ये यूट्यूब पर आ रहे हैं। सरकार विरोधी ये लोग चैनल छोड़कर यूट्यूब जा रहे हैं लेकिन अब गौतम और मुकेश भाई को मिलकर यूट्यूब ही खरीद लेना चाहिए ताकि इन जैसे लोगों से जड़ से छुटकारा मिल सके’।

रमाकांत शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, ‘अर्बन नक्सली रवीशकुमार फेक न्यूज के बेताज बादशाह रवीश कुमार विदेशी आकाओं की गोद में बैठकर गोदी मीडिया बनने वाला विदेशी के इशारे पर अब यू ट्यूब पर फेक न्यूज के साथ नजर आएंगे’।

अमरेंद्र कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि वो मोदी का कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे। जो काम करेके CM से PM बन गया तूम उसे अपनी पूरी जिंदगी लगाकर भी नीचा नहीं दिखा पाओगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement