newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vice President Election Result: आ गए उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे, जानें किसने मारी बाजी, कौन बना देश का उपराष्ट्रपति

आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। जिसका पूरे देश को इंतजार था। जिसका भारतीय राजनीति के प्रत्येक राजनेता को इंतजार था। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया और हम सभी को हमारे नव उपराष्ट्रपति के बारे में पता चल ही गया।

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। जिसका पूरे देश को इंतजार था। जिसका भारतीय राजनीति के प्रत्येक राजनेता को इंतजार था। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया और हम सभी को हमारे नव उपराष्ट्रपति के बारे में पता चल ही गया। आपको बता दें कि बीते दिनों एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़, तो विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी घोषित किया गया था। आज ही  उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हुए हैं और आज ही चुनाव के चुनाव के नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ बाजी मारने में कामयाब रहे हैं। वे देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे, जो कि आगामी 11 अगस्त को शपथ लेंगे। वहीं, एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की। जहां 15 को अवैध करार दिया गया, वहीं विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को चुनाव में 182 वोट मिले हैं। उप राष्ट्रपति के चुनाव में 725 सांसदो ने मतदान किया। शनिवार को वोटिंग में करीब 93 प्रतिशत सांसदों ने वोट डाला, जबकि 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया। इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं। धनखड़ को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं।

जबकि, वेंकैया नायडू को 68 फीसदी के करीब वोट मिले थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जगदीप धनखड़ को 528 वोट और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, जबकि 15 वोट अवैध पाए गए. वहीं विपक्षी दलों में एकजुटता नहीं होने का खामियाजा मार्गरेट अल्वा को भुगतना पड़ा और उन्हें पराजय मिली। इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं। 36 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फ़ैसला किया था।

वहीं, बीजेपी के लोकसभा में 303 और राज्यसभा में 91 सांसद हैं। इस तरह वो अपने दम पर ही धनखड़ को जिता सकती थी लेकिन इसके अलावा सहयोगी दलों के 37 सांसदों का भी समर्थन मिला। वहीं, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, शिवसेना के शिंदे गुट, बीएसपी, अकाली दल ने भी धनखड़ के समर्थन में वोट दिया।

बीजेडी के 21, वाईएसआर कांग्रेस के 31, शिवसेना के शिंदे गुट के 12, बीएसपी के 11 और अकाली दल के 2 सांसद और लगभग पांचों मनोनीत सदस्यों नें भी धनखड़ को वोट दिया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी खुद धनखड़ से मिलने पहुंचे।