newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Revanth Reddy: योगी की राह पर चले रेवंत रेड्डी, मुख्यमंत्री बनते ही उठाया ये कदम

CM Revanth Reddy: उधर, रेवंत रेड्डी के इस कदम को सीएम योगी से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि सीएम योगी भी प्रदेश की कमान संभालने के बाद बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने सभी अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दिया था, जिसका कई लोगों ने विरोध किया था, तो कई समर्थन।

नई दिल्ली।….तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद रेवंत रेड्डी पर सीएम योगी का खूमार इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद उन्होंने फौरन फरमानों की झड़ी लगा दी। जिससे वाकिफ होने के बाद सभी अचकचा गए कि आखिर रेवंत रेड्डी को क्या हो गया? आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने सीएम आवास के बाहर लगे फेंसिंग को हटाने का निर्देश दिया। फिलहाल, प्रशासन ने मुख्यमंत्री के फरमान के बाद फेंसिंग पर बुलडोजर चला दिया है। आइए, अब आगे समझते हैं कि आखिर मुख्यमंत्री ने इसे हटाने का निर्देश क्यों दिया।

दरअसल, सीएम आवास के बाहर लगे फेंसिंग की वजह से आम लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ता था, जिसकी वजह से मिनटों के सफर में घंटों का वक्त जाया हो जाता था। हालांकि, कई बार लोगों ने इस संदर्भ में तत्कालीन मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी शिकायत की थी, मगर अफसोस कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, मगर रेवंत रेड्डी ने सीएम पद की कमान संभालने के बाद फौरन यह आदेश देकर प्रदेश में भूचाल मचा दिया। आइए, अब आगे समझते हैं कि आखिर क्यों उनके इस आदेश को सीएम योगी से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है?

उधर, रेवंत रेड्डी के इस कदम को सीएम योगी से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि सीएम योगी भी प्रदेश की कमान संभालने के बाद बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने सभी अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दिया था, जिसका कई लोगों ने विरोध किया था, तो कई समर्थन। आपको बता दें कि आज रेवंत रेड्डी ने एल.बी स्टेडियम ने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में खुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे।