newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rift In I.N.D.I. Alliance: इंडी गठबंधन में बढ़ा घमासान, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी को बीजेपी एजेंट कहा; सपा ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने का किया एलान

Rift In I.N.D.I. Alliance: विपक्ष के इंडी गठबंधन में घमासान और बढ़ गया है। एक तरफ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी को बीजेपी का एजेंट बता दिया है। वहीं, बाबरी मस्जिद के मसले पर समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी से अलग होने का एलान कर दिया है। इससे टकराव और तेज होने के आसार हैं।

नई दिल्ली/मुंबई। विपक्ष के इंडी गठबंधन में घमासान और बढ़ गया है। एक तरफ कांग्रेस ने ममता बनर्जी को बीजेपी का एजेंट बता दिया है। वहीं, बाबरी मस्जिद के मसले पर समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी से अलग होने का एलान कर दिया है। महाविकास अघाड़ी से अलग होने का एलान महाराष्ट्र में सपा के नेता और विधायक अबु आजमी ने किया है। दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता ने 6 दिसंबर के बाबरी ध्वंस को शौर्य बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसी से समाजवादी पार्टी नाराज हो गई।

दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि विपक्ष के गठबंधन का नेता कौन होगा। संदीप दीक्षित ने सवाल उठाया कि ममता बनर्जी ज्वलंत मुद्दे क्यों नहीं उठाती हैं, वह इन मुद्दों पर कुछ क्यों नहीं बोलती हैं, वह जमीन पर संघर्ष नहीं करती हैं? इसके साथ ही संदीप दीक्षित ने इंडी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली को बिगाड़ने वाले सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने हवा, सड़क सब कुछ बिगाड़ दिया। संदीप दीक्षित ने कहा कि शहर की पहचान इससे होती है कि वो रहने लायक, काम करने लायक है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली की कानून और व्यवस्था का मुद्दा हमेशा कांग्रेस उठाती है। संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की खराब कानून और व्यवस्था के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार भी जिम्मेदार है। संदीप दीक्षित ने कहा कि पुलिस बेशक केंद्र सरकार की है, लेकिन केजरीवाल ने जो सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, वे अपराध क्यों नहीं पकड़ते।

ताजा रार मचने के बाद बीजेपी को इस मामले में इंडी गठबंधन पर वार करने का मौका मिल गया है। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए क्या कहा, ये सुनिए।

इंडी गठबंधन में मची इस ताजी रार की वजह ममता बनर्जी का बयान है। ममता बनर्जी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि मैंने विपक्ष के ब्लॉक का गठन किया। अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो क्या कर सकती हूं। ममता बनर्जी ने ये भी कहा था कि अगर मौका मिला, तो मैं विपक्षी गठबंधन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी। मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती। मैं इसे यहीं से चला सकती हूं।