नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग पहुंचकर आज 80 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारा आदिवासी समाज तब ही आगे बढ़ेगा जब आदिवासी समाज के युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है। इसी क्रम में आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है। जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम प्राप्त होते हैं।
#WATCH हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का… pic.twitter.com/Du8LIx2raZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
पीएम ने कहा, आज मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में भाग लेने का सौभाग्य मिला है। अभी कुछ दिन पहले, मैंने जमशेदपुर का दौरा किया था, जहां मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। झारखंड में हजारों गरीब लोग हैं जिनको पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर मिले। आज मैं 80,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए झारखंड वापस आया हूं।
Hazaribagh, Jharkhand: PM Modi says, “Today, I have the privilege of participating once again in Jharkhand’s development journey. Just a few days ago, I visited Jamshedpur, where I launched hundreds of crores worth of development projects for Jharkhand. Thousands of poor people… pic.twitter.com/2zkbwoKCoP
— IANS (@ians_india) October 2, 2024
प्रधानमंत्री बोले, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। आदिवासी विकास के लिए उनका दृष्टिकोण और विचार हमारी पूंजी हैं। महात्मा गांधी का मानना था कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास हो। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि धरती आभा आदिवासी ग्राम उत्कर्ष योजना की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है।
Hazaribagh, Jharkhand: PM Modi says, “Today is Mahatma Gandhi’s birth anniversary. His vision and ideas for tribal development are our capital. Mahatma Gandhi believed that India can develop only when there is rapid development of tribal society…” pic.twitter.com/d4yGR7tQ7i
— IANS (@ians_india) October 2, 2024
मोदी ने कहा, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड से पीएम जनमन योजना की भी शुरुआत की गई। अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे। पीएम जनमन योजना के जरिए आज देश के उन आदिवासी इलाकों तक विकास पहुंच रहा है, जो पहले उपेक्षित थे यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया है।
Hazaribagh, Jharkhand: PM Modi says, “I am pleased that the Dharti Abha Tribal Gram Utkarsh Yojana is being launched from the land of Bhagwan Birsa Munda. On the birthday of Bhagwan Birsa Munda, the PM Janman Yojana was also launched from Jharkhand. Next month, on November 15, we… pic.twitter.com/WEDxAGPdo5
— IANS (@ians_india) October 2, 2024