newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal Sent To 14 Days CBI Custody: अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा

Arvind Kejriwal Sent To 14 Days CBI Custody : सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को ईडी की हिरासत से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने केजरीवाल की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ईडी की हिरासत के दौरान मेडिकल ग्राउंड पर उनको जो छूट मिल रही थी वो आगे भी मिलती रहे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को ईडी की हिरासत से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उनको 3 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था जो आज खत्म हो रही थी। इस कारण से केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया जहां उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया। इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ईडी की हिरासत के दौरान मेडिकल ग्राउंड पर उनको जो छूट मिल रही थी वो आगे भी मिलती रहे। इस मामले में बीआरएस नेत्री के. कविता को भी सीबीआई ने इसी तरह ईडी की हिरासत से गिरफ्तार किया था।

दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 20 जून को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी। ईडी ने उनके जेल से बाहर आने से पहले ही जमानत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक लगाते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली और पीठ ने हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 26 जून की तारीख दी थी। 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई से पहले सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को भी वापस ले लिया। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रोक लगाने के मुख्य आदेश को चुनौती देते हुए नई याचिका दायर करेंगे।