टाटानगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के टाटानगर से 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये नई वंदे भारत ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा, टाटानगर-ब्रह्मपुर, वैद्यनाथ धाम-वाराणसी और राउरकेला और हावड़ा के बीच आज से चलनी शुरू हो गई हैं। यात्रियों को हफ्ते में 6 दिन इन वंदे भारत ट्रेनों से सफर का मौका मिलेगा और वे कम समय में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बीच आ-जा सकेंगे।
#WATCH | PM Modi virtually flags off the Tatanagar-Patna Vande Bharat train at Tatanagar Junction Railway Station.
He will also lay the foundation stone and dedicate to the nation various Railway Projects worth more than Rs. 660 crores and distribute sanction letters to 20,000… pic.twitter.com/vNiDMSA6tK
— ANI (@ANI) September 15, 2024
पीएम मोदी सोमवार को भी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देने जा रहे हैं। इसके अलावा मोदी गुजरात के भुज से देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय का इरादा देशभर में 3000 वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने का है। ये मौजूदा लोकल ईएमयू ट्रेनों की जगह लेंगी। वंदे मेट्रो में यात्रियों को एसी की सुविधा मिलेगी। गुजरात में जो पहली वंदे मेट्रो चलने जा रही है, उसका सबसे कम किराया 30 रुपए रखा गया है। वंदे मेट्रो ट्रेनों के जरिए यात्री 100 किलोमीटर तक की दूरी के स्टेशनों तक पहुंच सकेंगे। इनकी रफ्तार भी तेज होगी और सुविधाओं के लिहाज से वंदे मेट्रो ट्रेनें आने वाले दिनों में यात्रियों की पसंद बन सकती हैं। पीएम मोदी ने टाटानगर में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को अलॉटमेंट के दस्तावेज भी दिए।
#WATCH | Jharkhand: PM Modi distributes sanction letters to Pradhan Mantri Awas Yojana- Gramin (PMAY-G) beneficiaries in Tatanagar, Jharkhand. He also released the 1st instalment of assistance to the beneficiaries. pic.twitter.com/Y3YKNgcsIp
— ANI (@ANI) September 15, 2024
पीएम मोदी ने अपनी दूसरी सरकार के कार्यकाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया था। मोदी ने कहा था कि भारत के लोगों को विश्वस्तरीय तेज ट्रेनों की सेवा देना उनकी सरकार का इरादा है। इसी इरादे के तहत मोदी सरकार ने जापान से समझौता कर गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीकेसी तक बुलेट ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया। ये बुलेट ट्रेन 2026 से चलनी शुरू हो जाएगी। रेलवे ने देश में कई और रूट पर भी बुलेट ट्रेन चलाने का इरादा बनाया है। पहली बुलेट ट्रेन चलने के साथ ही नए रूट तय करने का काम भी तेज होने की संभावना है।