newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Flags Off 6 New Vande Bharat Express Trains: पीएम मोदी ने 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानिए झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में किन रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

PM Modi Flags Off 6 New Vande Bharat Express Trains: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के टाटानगर से 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच चलेंगी। जानिए किन रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया गया है।

टाटानगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के टाटानगर से 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये नई वंदे भारत ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा, टाटानगर-ब्रह्मपुर, वैद्यनाथ धाम-वाराणसी और राउरकेला और हावड़ा के बीच आज से चलनी शुरू हो गई हैं। यात्रियों को हफ्ते में 6 दिन इन वंदे भारत ट्रेनों से सफर का मौका मिलेगा और वे कम समय में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बीच आ-जा सकेंगे।

पीएम मोदी सोमवार को भी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देने जा रहे हैं। इसके अलावा मोदी गुजरात के भुज से देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय का इरादा देशभर में 3000 वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने का है। ये मौजूदा लोकल ईएमयू ट्रेनों की जगह लेंगी। वंदे मेट्रो में यात्रियों को एसी की सुविधा मिलेगी। गुजरात में जो पहली वंदे मेट्रो चलने जा रही है, उसका सबसे कम किराया 30 रुपए रखा गया है। वंदे मेट्रो ट्रेनों के जरिए यात्री 100 किलोमीटर तक की दूरी के स्टेशनों तक पहुंच सकेंगे। इनकी रफ्तार भी तेज होगी और सुविधाओं के लिहाज से वंदे मेट्रो ट्रेनें आने वाले दिनों में यात्रियों की पसंद बन सकती हैं। पीएम मोदी ने टाटानगर में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को अलॉटमेंट के दस्तावेज भी दिए।

पीएम मोदी ने अपनी दूसरी सरकार के कार्यकाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया था। मोदी ने कहा था कि भारत के लोगों को विश्वस्तरीय तेज ट्रेनों की सेवा देना उनकी सरकार का इरादा है। इसी इरादे के तहत मोदी सरकार ने जापान से समझौता कर गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीकेसी तक बुलेट ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया। ये बुलेट ट्रेन 2026 से चलनी शुरू हो जाएगी। रेलवे ने देश में कई और रूट पर भी बुलेट ट्रेन चलाने का इरादा बनाया है। पहली बुलेट ट्रेन चलने के साथ ही नए रूट तय करने का काम भी तेज होने की संभावना है।