newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चार महीने की बच्ची को पहुंचाया दूध, रेल मंत्री ने की तारीफ

आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चार महीने की बच्ची को दूध पहुंचाया। जिसके बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी उसकी बहादुरी व मानवता की चर्चा हो रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी जवान की बहादुरी पर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चार महीने की बच्ची को दूध पहुंचाया। जिसके बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी उसकी बहादुरी व मानवता की चर्चा हो रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी जवान की बहादुरी पर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

दरअसल, बेलगांव से गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही एक महिला की चार महीने की बच्ची काफी भूखी थी और उसे दूध की जरूरत थी। जब गाड़ी भोपाल पहुंची तो महिला ने प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात इंदर सिंह यादव से दूध देने की गुहार लगाई। ये सुनते ही इंदर सिंह यादव दूध लाने के लिए दौड़ पड़ा।

जैसे ही इंदर सिंह स्टेशन परिसर के बाहर से वह दूध लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा तो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल पड़ी थी। इस स्थिति में इंदर सिंह ने दौड़ते हुए चलती ट्रेन में दूध लेकर चढ़ गया और भूखे बच्चे की मां के हाथ में दूध सौंप दिया। यह सब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर आरपीएफ जवान का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उनकी बहादुरी पर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

सुनिए क्या कहा आरपीएफ के बहादुर जवान इंदर सिंह यादव ने….