नई दिल्ली। आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चार महीने की बच्ची को दूध पहुंचाया। जिसके बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी उसकी बहादुरी व मानवता की चर्चा हो रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी जवान की बहादुरी पर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
दरअसल, बेलगांव से गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही एक महिला की चार महीने की बच्ची काफी भूखी थी और उसे दूध की जरूरत थी। जब गाड़ी भोपाल पहुंची तो महिला ने प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात इंदर सिंह यादव से दूध देने की गुहार लगाई। ये सुनते ही इंदर सिंह यादव दूध लाने के लिए दौड़ पड़ा।
जैसे ही इंदर सिंह स्टेशन परिसर के बाहर से वह दूध लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा तो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल पड़ी थी। इस स्थिति में इंदर सिंह ने दौड़ते हुए चलती ट्रेन में दूध लेकर चढ़ गया और भूखे बच्चे की मां के हाथ में दूध सौंप दिया। यह सब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।
#RPF constable runs along moving train to provide milk for four-month-old baby
A commendable deed by RPF constable Inder Singh Yadav who demonstrated exemplary sense of duty when he ran behind a train to deliver milk for a child, Goyal said.@RailwaySeva | @PiyushGoyal pic.twitter.com/fWjjsJlbjA
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) June 5, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर आरपीएफ जवान का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उनकी बहादुरी पर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
सुनिए क्या कहा आरपीएफ के बहादुर जवान इंदर सिंह यादव ने….
आरपीएफ जवान इंदर सिंह यादव ने चलती ट्रेन में चार महीने की बच्ची को पहुंचाया दूध, देखिये क्या कहा… #RPF | @RailwaySeva
Read-https://t.co/ytPL4hYqHS pic.twitter.com/04TMsd6cYe
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) June 5, 2020