नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल यूपी के पडरौना से पार्टी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब आरपीएन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद कद्दावर नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस हाईकमान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने 32 साल कांग्रेस में बिताए, लेकिन अब पार्टी वैसी नहीं रही।आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की चाल-ढाल सब बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने यूपी को बदलकर रख दिया है। तमाम योजनाओं से राज्य का विकास हुआ है और सूबे में अब डबल इंजन की सरकार का असर दिखता है। आरपीएन ने यूपी की कानून और व्यवस्था की स्थिति की भी तारीफ की और कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी जब जीतकर फिर सरकार बनाएगी तो पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी का और विकास होगा।
32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी: भाजपा में शामिल होने के बाद आर.पी.एन. सिंह pic.twitter.com/rO1ldotuLD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2022
आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने स्वागत करते हुए कहा कि जब आरपीएन सिंह केंद्र में मंत्री थे, तो मैंने उनसे एक बार कहा था कि आपकी असली जगह बीजेपी में ही है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यही बात मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी कही थी। प्रधान ने खुशी जताते हुए कहा कि ये देखकर अच्छा लगता है कि पहले सिंधिया जी बीजेपी में आए और अब आरपीएन सिंह भी पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर यूपी की भलाई के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं।
आरपीएन सिंह को इस मौके पर बीजेपी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्राथमिक सदस्यता की पर्ची दी। जबकि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा ने उन्हें बीजेपी का पट्टवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। खास बात ये भी देखने को मिली कि मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
इससे साफ हो गया कि आरपीएन सिंह को बीजेपी में आने के लिए तैयार करने में ज्योतिरादित्य की कितनी बड़ी भूमिका रही। बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य ही यूपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे और पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को भी कांग्रेस से बीजेपी में लाए थे। जितिन अभी यूपी सरकार में मंत्री हैं।