newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Resolution Letter For Haryana Assembly Elections : महिलाओं को 2100 रुपए महीना, 500 में सिलेंडर, 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, बीजेपी के संकल्प पत्र में 20 वादे

BJP’s Resolution Letter For Haryana Assembly Elections : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की मौजूदगी में संकल्प पत्र को जारी किया। बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 साल से अधिक हर बुजुर्ग को इससे अलग 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा समेत कई अन्य वादे किए हैं।

नई दिल्ली। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। इस संकल्प पत्र में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए महीना, 500 रुपए में सिलेंडर, 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी समेत 20 वादे किए गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की मौजूदगी में संकल्प पत्र को जारी किया।

बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 साल से अधिक हर बुजुर्ग को इससे अलग 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का वादा किया गया है। इसके अतिरिक्त किसानों से 24 फसलों की खरीद घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की भी बात कही गई है। 5 लाख युवाओं के लिए योजगार के अवसर प्रदान करने हेतु नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास बनाए जाएंगे। हरियाणा के हर अग्निवीर को सेना की नौकरी के बाद सरकारी नौकरी की गारंटी भी बीजेपी ने दी है।

इसके अलावा हरियाणा के हर जिले में ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए नर्सरी, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस की सुविधा दी जाएगी। अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटी देने का वादा भी बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में किया है। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण, 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन, ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपए तक के ऋण की गारंटी बीजेपी ने दी है।