
नई दिल्ली। फ्लाइट में बवाल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। पहले ही एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब पीकर यात्रियों द्वारा सहयात्रियों पर पेशाब करने के मामले सामने आ रहे थे। वहीं, अब फ्लाइट में यात्रियों द्वारा एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और बवाल का मामला सामने आया है। ताजा मामला दिल्ली से पटना जा रही Indigo Flight का है। जिसमें बिहार के तीन यात्रियों ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की। तीनों यात्रियों द्वारा जमकर फ्लाइट में बवाल किया गया और फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट भी की।
IndiGo had informed ATC before landing that 2 passengers were carrying liquor. IndiGo filed an official complaint with the concerned authority at Patna airport in Bihar regarding alcohol on board with passengers, after landing: Sources to ANI (1/2) pic.twitter.com/6cKIzklWYg
— ANI (@ANI) January 9, 2023
बिहार सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे आरोपी
बताया जा रहा है कि घटना बीती रविवार की रात को इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में घटी। आरोपियों ने इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की। तीनों अपने आप को बिहार में सत्ताधारी पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे थे। इन यात्रियों द्वारा फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और बवाल के अलावा फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद रात 10 बजे फ्लाइट जब दिल्ली से पटना पहुंची तो तीन में से दो आरोपियों को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पटना एयरपोर्ट पुलिस ने CISF की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी कराया गया जिसमें दोनों के अल्कोहल पिए होने की पुष्टि हुई।
Bihar | Two passengers arrested by Patna Airport Police with the help of CISF after they created a ruckus onoard an IndiGo flight, in an inebriated condition. The arrest was made based on the written complaint by IndiGo’s manager: Patna Airport SHO to ANI https://t.co/uOBqWVpicS
— ANI (@ANI) January 9, 2023
इंडिगो के अधिकारियों ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत में ये बताया कि फ्लाइट ने दिल्ली से बिहार के लिए उड़ान भरी तो कुछ समय बाद ही इन शराब पिए हुए आरोपियों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। जब उन हंगामा कर रहे आरोपियों को एयर होस्टेस ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों द्वारा एयर होस्टेस संग अभद्रता भी की गई। बाद में इन आरोपियों द्वारा विमान के पायलट से भी मारपीट की गई। पुलिस अब घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है जो कि फरार है।
आपको बता दें, इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब पिए यात्री द्वारा सह यात्रियों पर पेशाब किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इस मामलों के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ था। अब देखना होगा कि लगातार सामने आ रहे इस मामलों के बाद फ्लाइट में सुगम यात्रा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं…