newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JNU Controversy: शिवाजी जयंती मनाने पर JNU में आधी रात को मचा बवाल, लेफ्ट-ABVP के छात्रों में झड़प

JNU Controversy: अपने ट्वीट में एबीवीपी ने लिखा, ”जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा वीर शिवाजी के चित्र से माला उतारा गया और तोड़ फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया। अभाविप इसकी कड़ी निंदा करती है एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है।”

नई दिल्ली। दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर विवादों में है। JNU में शिवाजी महाराज के अपमान को लेकर अब संग्राम छिड़ गया है। दरअसल इस बार छत्रपति शिवाजी की जयंती पर देर रात को जेएनयू में जमकर बवाल मच गया। ABVP के छात्रों ने JNUSU के छात्रों पर शिवाजी की प्रतिमा का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी के इन आरोपों को नकार दिया है। साथ ही लेफ्ट विंग के छात्रों ने उनपर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है। जिसमें कई छात्रों के चोट भी आई है। बता दें कि ABVP दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो भी साझा की है। जिसमें उन्होंने JNUSU के छात्रों पर शिवाजी की तस्वीर जमीन पर फेंकने का आरोप लगाया। साथ ही एबीवीपी ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं जेएनयू में भारी बवाल को देखते हुए कैंपस के अंदर और बाहर पुलिस को तैनात किया गया। वहीं पुलिस अब दोनों मामलों के पक्ष के आरोपों की जांच कर रही है।

एबीवीपी दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो साझा की है। जिसमें शिवाजी की फोटो जमीन पर गिरी हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं शिवाजी महाराज को चढ़ाई गई फूलों की माला को डस्टबिन में फेंक दिया। अपने ट्वीट में एबीवीपी ने लिखा, ”जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा वीर शिवाजी के चित्र से माला उतारा गया और तोड़ फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया। अभाविप इसकी कड़ी निंदा करती है एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है।”

उधर दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस पूरे बवाल पर अभी तक जेएनयू प्रशासन की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले जेएनयू कैंपस में बीबीसी की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला था।