नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान मालदीव में RuPay कार्ड लॉन्च किया गया। मोदी और मुइज्जू RuPay कार्ड के जरिए मॉलदीव के पहले लेनदेन के गवाह बने। मोदी बोले, आने वाले समय में, भारत और मालदीव को यूपीआई से भी जोड़ने के लिए काम किया जायेगा। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने मिलकर मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन भी किया।
#WATCH दिल्ली: मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इस तरह के पहले लेनदेन के गवाह बने। pic.twitter.com/WyBvizi9DT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2024
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विज़न में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। मोदी बोले, भारत ने मालदीव के लिए हमेशा फर्स्ट रेस्पांडर की भूमिका निभाई है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हैदराबाद हाउस में एक साथ बटन दबाकर हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई के रनवे का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/nq8YRKUJ7L
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 7, 2024
चाहे मालदीव के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्द्ध कराना हो या कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है। मोदी बोले, आज हमने पुनर्विकसित हनीमाधु एयरपोर्ट का उद्दघाटन किया है। अब, ग्रेटर माले कनेक्टीविटी प्रोजेक्ट में भी तेजी लाई जाएगी। थिलाफुशी में नए कॉमर्शियल पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जायेगा। इस अतिरिक्त भारत के सहयोग से बनाये गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स को भी आज हैंड ओवर किया गया।
#WATCH | Delhi: Maldives President Mohamed Muizzu says, “India is a key partner in the socio-economic and infrastructure development of Maldives and has stood by Maldives during our times of need. I would like to thank PM Modi, the government and people of India for the generous… pic.twitter.com/5trabTClvm
— ANI (@ANI) October 7, 2024
वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संबोधन में कहा, भारत मालदीव के सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में एक प्रमुख भागीदार है और जरूरत के समय में हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है। मैं इस उदारता के लिए पीएम मोदी, उनकी सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुइज्जू बोले, मैं 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते के अलावा 30 बिलियन रुपए की सहायता प्रदान करने के भारत सरकार के फैसले के लिए आभारी हूं।
#WATCH | Delhi: Maldives President Mohamed Muizzu says, “I am thankful for the Indian Government’s decision to provide support in the form of 30 billion Indian Rupees in addition to 400 million US Dollars bilateral currency swap agreement which will be instrumental in addressing… pic.twitter.com/gFREdbi18h
— ANI (@ANI) October 7, 2024