
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी साल 2014 में भारत देश के प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए थे। हालांकि भारत को इससे पहले भी कई प्रधानमंत्री मिले जिन्होंने देश के लिए कई अहम कदम उठाए लेकिन पीएम मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी अब तक कई ऐसे फैसले ले चुके हैं जिनकी वजह से देश के विपक्षी दल ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। भारत को आत्मनिर्भर और दुनिया के बाकी देशों से आगे ले जाने के लिए भी पीएम मोदी तत्पर रहते हैं। अपने कार्यकाल में उठाए गए कदमों की वजह से ही पीएम मोदी की गिनती दुनियाभर के ताकतवर नेताओं में होती है। अमेरिका तो पहले ही पीएम मोदी को अपना दोस्त बता चुका है ही अब दुनिया के ताकतवर मुल्क में शामिल रूस भी पीएम मोदी का लोहा मानने लगा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है और कहा है कि मोदी भारत के लिए रहे सम्मान का कारण बन रहे हैं।
मास्को में वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति ने ये सारी बातें कहीं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के साथ ही व्लादिमीर पुतिन ने भारत के साथ रूस के संबंधों को लेकर भी अपना पक्ष रखा। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे नेताओं में से एक हैं जो कि स्वतंत्र विदेश नीति को लागू करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। वो जानते हैं कि उन्हें अपने देश और अपनी आवाम की कैसे रक्षा करनी है। पीएम मोदी को आइस ब्रेकर बताते हुए पुतिन ने कहा कि उन्होंने कई देशों की कोशिशों को पूरा नहीं होने दिया जो कि भारत (india) पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहे थे।
भारत-रूस संबंधों पर कही ये बात
आगे व्लादिमीर पुतिन ने भारत और रूस के बीच संबंधों को लेकर कहा कि दोनों ही देशों के बीच खास रिश्ते हैं। हमारे देशों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। भारत को दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले आगे लाने के लिए पीएम मोदी ने काफी काम किया है। वो एक सच्चे देशभक्त हैं। खैर रूसी राष्ट्रपति ने तो पीएम मोदी की तारीफ कर तो अपना पक्ष लोगों के सामने रख दिया है लेकिन पुतिन का बयान सुन विपक्षी दलों को झटका जरूर लग जाएगा।
A lot has been done under leadership of PM Modi. He is a patriot of his country. His idea of ‘Make in India’ matters both economic wise and in ethics. Future belongs to India, it can be proud of the fact that it’s largest democracy in the world: Russian President Vladimir Putin pic.twitter.com/kwNSNjhWnL
— ANI (@ANI) October 27, 2022