newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kuno National Park: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से दुखद खबर, मादा चीता ‘धात्री’ ने तोड़ा दम, अब तक 9 की मौत

Kuno National Park: प्रेस रिलीज के जरिए बताया गया है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गए समस्त 14 चीते  स्वस्थ है और उनका लगातार परीक्षण कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। बाहर  विचरण कर रहे शेष 02 मादा चीतों का नामीबियाई विशेषज्ञ एवं कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक एवं प्रबंधन टीम द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल बुधवार को एक मादा चीता ‘धात्री’ की मौत हो गई है। इसकी जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बता दें कि देश से विलुप्त हो चुके चीतों को बसाने के लिए मोदी सरकार साउथ अफ्रीका और नामीबिया से चीतों को लाई थी। अबतक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है, जो कि चिंता का विषय बनता जा रहा है। इतना ही नहीं इसके कारण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीता पर अब खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा है।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान की तरफ से प्रेस रिलीज के जरिए बताया गया है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गए समस्त 14 चीते (07 नर, 06 मादा, एवं एक मादा शावक) स्वस्थ हैं और उनका लगातार परीक्षण कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है।

बयान में आगे बताया गया है कि बाहर विचरण कर रहे शेष 02 मादा चीतों का नामीबियाई विशेषज्ञ एवं कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक एवं प्रबंधन टीम द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बोमा में लाये जाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन दोनों में से आज प्रात: एक मादा चीता-‘धात्री’ (टिबलिसी) मृत पाई गई है। मौत का कारणों का पता लगाने हेतु पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।